
road accidents,2 dead in road accidents, road accident in Bhopal, crime news bhopal, crime news in hindi
भोपाल। मंगलवारा थाना क्षेत्र बाइक डिवाइडर से टकराने से युवक की मौत हो गई। वहीं, विदिशा जा रहे जहांगीराबाद निवासी युवक की बाइक गाय से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
चांदबड़ के विजय नगर निवासी बंटी कुशवाहा (२५) आईटीआई का छात्र था। बंटी परिवार में अकेला बेटा था। चार अक्टूबर को बंटी का जन्मदिन था। उसने सोमवार रात घर पर दोस्तों को पार्टी दी और खाना खाने के लिए बस स्टैंड की ओर निकला। बाइक बंटी चला रहा था, दोस्त सुरेन्द्र पीछे बैठा था। बजरिया से भारत टॉकीज की ओर जाते समय ओवरब्रिज की ढलान खत्म होने पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट नहीं पहने होने से बंटी का सिर डिवाइडर के पाइप से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाय से टकराई बाइक और चली गई जान
जहांगीराबाद निवासी धीरज सिंह लोधी भतीजे पप्पू के साथ सोमवार शाम पप्पू की ससुराल विदिशा जा रहा था। पप्पू को अपने ***** से कुछ रुपए लेने थे। दोनों दोस्तों के साथ पार्टी करके सांची के लिए निकले। सांची के पास बाजार में बाइक के सामने अचानक गाय आ गई। बाइक सीधे गाय से जा भिड़ी, जिससे सिर रोड से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में विदिशा पहुंचाया, जहां से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया था।
दिनदहाड़े दो हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार
भोपाल। दिनदहाड़े दो हत्याएं करने व जेल में रहते हुए दुश्मन की हत्या कराने वाला शातिर बदमाश राशिद लखेरा सात साल तक भेष बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। पिछले दिनों पत्नी से मिलने शहर आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लोडेड पिस्टल, कट्टा व 12 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया, राशिद की रंजिश राजा उर्फ सादिक से थी। 28 मई 2009 को राशिद ने राजा पर गोली चलाई, पर वह बच निकला। इस पर राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल में रहते सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास राजा पर गोली चलवाकर दिनदहाड़े हत्या करवा दी। फरारी पर रहने के दौरान उसने सेन्ट्रल लायब्रेरी निवासी नूर मोहम्मद पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।
अलग-अलग भेष में काटी फरारी
शहर से भागकर राशिद लखनऊ में छुपा रहा जब स्थानीय पुलिस ने वहां दबिश दी तो वह महिला के भेष में पीछे वाले गेट से भाग निकला। इसके बाद यह अजमेर पहुंचकर वहां दरगाह के पास फकीरों के भेष में रहने लगा। पुलिस ने वहां दबिश दी तो दाड़ी हटवाकर दिल्ली में अपना ठिकाना बना लिया।
Published on:
08 Nov 2017 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
