18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एक साथ 4 सड़क परियोजनाएं मंजूर, 4 लेन बनेंगी सड़कें, सीएम मोहन ने जताया केंद्र का आभार

4 National Highways Approve in MP : एमपी को केंद्र सरकार ने एक साथ 4 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

2 min read
Google source verification
4 National Highways Approve in MP

4 National Highways Approve in MP : मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से एक साथ 4 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। इसके चलते सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। सीएम मोहन ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को सड़क अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले 4 महत्वपूर्ण नेशनल हाईवेज पर सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 4302.93 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की। गडकरी ने एक्स पर हर एक परियोजना की अलग अलग जानकरी दी।

यह भी पढ़ें- गुजरात ब्लास्ट केस : एक साथ जलीं 18 चिताएं, चारों तरफ से आ रही थीं रोने-बिलखने की आवाजें

सीएम मोहन ने जताया धन्यवाद

केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा जताई है कि, ये सड़क परियोजनाएं प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सहज एवं सुगम बनाने के साथ आर्थिक विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। सीएम ने कहा- केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश को सड़क अधोसंरचना निर्माण और क्षेत्रीय विकास में एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ये भी कहा कि, ये सड़कें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैय्या कराएंगी और औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी। उन्होंने कहा कि, देश में सड़क अधोसंरचना नेटवर्क को दिनों-दिन मजबूत हो रहा है और मध्य प्रदेश को भी इसका भरपूर लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- एमपी में बनेगा 28.516 कि.मी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन, केंद्र सरकार ने पास किए 1347.6 करोड़

यह भी पढ़ें- 4-लेन में अपग्रेड होगा सागर-विदिशा नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पास किए 731.36 करोड़

इन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

-भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपास तक ( राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी ) के 43.200 कि.मी खंड को 4-लेन में बदलने के लिए 1535.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

-विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक ( राष्ट्रीय राजमार्ग-146 ) के 10.079 कि.मी हिस्से को 4 लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए मंजूरी मिली है।

-सागर जिले में लहदरा गांव जंक्शन से बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ( राष्ट्रीय राजमार्ग-146 से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 ) ग्रीन फील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बायपास ( 20.193 किमी ) के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

-ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 कि.मी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बायपास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1347.6 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।