
भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच बने रोशनलाल
भोपाल. भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने मप्र बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच रोशनलाल को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है। वे रोहतक में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप में यूथ नेशनल टीम को ट्रेनिंग देंगे। वे इससे पहले 17 बार भारतीय टीम के कोच बने चुके हैं। इस कैंप के लिए रोशनलाल रोहतक पहुंच चुके हैं। कैंप में देश के 40 युवा मुक्केबाज भाग लेंगे। यहां से चयनित टीम दुबई में होने वाले एशियन यूथ चैंपियनशिप के लिए रवाना होगी। चैंपियनशिप 16 से 30 अगस्त खेली जाएगी।
स्पोट्र्स कार्निवाल 16 से
भोपाल. 24वां रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस स्पोट्र्स कार्निवाल 16 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें सबसे पहले बैडमिंटन खेला जाएगा। इसके बाद टेबल-टेनिस, कैरम और शतरंज के मुकाबले होंगे। सभी इवेंट टीटी नगर स्टेडियम में होंगे। इस कार्निवाल की बैडमिंटन का उद्घाटन 16 अगस्त को सुबह 10.30 बजे खेल संचालक पवन कुमार जैन, रिलायंस मप्र के मेंटोर फरहान अंसारी करेंगे। इसमें एक कैटेगरी स्पोट्र्स की और एक ओपन रहेगी। इसमें सिंगल, डबल्स और मिक्सड डबल के मुकाबले होंगे। पहले दिन सिंगल होंगे। जबकि दूसरे दिन डबल्स मैच खेले जाएंगे। तीसरे दिन मिक्सड मुकाबले होंगे।
मप्र टेटे संघ में संयुक्त सचिव बने साबिर
भोपाल. शहर के साबिर अली को मप्र टेबल टेनिस का संयुक्त सचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि खेलों की नई एसओपी जारी होने के बाद वर्ष में तीन राज्य स्तरीय रेंकिग स्पर्धा एवं एक स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इससे पहले उन्हें भोपाल जिला टेबल टेनिस संघ का सचिव भी बनाया गया है।
Published on:
10 Aug 2021 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
