10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उडऩदस्ते को सरेआम पीटा, पंचनामा फाड़ा, बस छुड़ा ले गया

परिवहन माफिया का दुस्साहस: न्यू रॉयल स्टार ट्रैवल्स के संचालक शेख अनीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

2 min read
Google source verification
Rto

Rto

भोपाल. कोहेफिजा रोड पर मंगलवार दोपहर 12 बजे बकाया आरटीओ के उडऩदस्ते पर परिवहन माफिया ने शेख मोहम्मद अनीस ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हमला कर दिया। बेसबॉल के डंडे और हॉकी से परिवहन उप निरीक्षक विक्रम ठाकुर की टीम को पीटा। इसके बाद जबरन अपनी बस छुड़ाकर इंदौर भगा दी। हमले की सूचना तत्काल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधु कुमार को दी गई। इस मामले की जानकारी इंदौर रूट के सभी जिला पुलिस अधीक्षक एवं आरटीओ को दी गई। देवास के करीब नाके पर आरेापियों की बस को घेराबंदी कर वाहन और ड्राइवर नावेद मंसूरी को पकड़ लिया गया। कोहेफिजा थाना पुलिस ने अनीस और उसके साथियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है।

पांच साल से नहीं भरा टैक्स
आरोपी बस ऑपरेटरों के खिलाफ लंबे समय से ट्रांसपोर्ट टैक्स जमा नहीं करने, रूट परमिट का उल्लंघन करने, नोटिस का जवाब नहीं देने की शिकायतें लंबित थीं। संचालित पांच यात्री बसों के खिलाफ विभाग ने कुल 51 लाख 10 हजार रुपए का पैनाल्टी सहित टैक्स निकाला था। रिकवरी के दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया।

हमले में इन्हें आईं चोटें
आरोपियों के हमले में उप परिवहन निरीक्षक विक्रम ठाकुर, ड्रायवर छगनलाल प्रजापति, आरक्षक जितेंद्र कंडारिया, लोकेश कुमार, रोहित वर्मा, पुनीत नामदेव, चंद्रपाल सिंह, अनिल अहिरवार को चोटें पहुंची। पुलिस ने घायलों का उपचार हमीदिया अस्पताल ले जाकर करवाया।

इधर, रीवा में विधायक पर मारपीट का केस दर्ज
यात्री बसों की जांच के मारपीट का ऐसा ही एक मामला रीवा के मऊगंज में सामने आया था। यहां स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल ने समर्थकों के साथ मौके पर जांच कर रहे आरटीओ मनीष त्रिपाठी की टीम पर हमला कर दिया था। आरटीओ की शिकायत के बाद इस मामले में भाजपा विधायक पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमलावर विधायक और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बेसबॉल के डंडे और हॉकी से हम पर हमला कर दिया
मैं और मेरी टीम कोहेफिजा मार्ग पर बस ऑपरेटर शेख अनीस की यात्री बस (एमपी 08 पी 0951) को जब्त कर पंचनामा बना रहे थे। तभी शेख मोहम्मद अनीस अपने साथी बस ऑपरेटर शेख इसरार, शेख मुन्नू, शेख अंसार, शेख रईस सहित करीब 20-25 लोगों को लेकर मौके पर आ गया। आरोपियों ने आते ही गालीगलौच करते हुए बेसबॉल के डंडे और हॉकी निकालकर हम पर हमला कर दिया। जब्त बस को आरोपियों ने अपने कब्जे में ले लिया। सरकारी पंचनामे समेत दस्तावेज फाड़ दिए। इसके बाद आरोपी बस को इंदौर राजमार्ग की ओर लेकर भाग निकले। तब तक मौके पर फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी टीपीएस भदौरिया भी अपनी टीम लेकर पहुंच गए। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई।
विक्रम ठाकुर, परिवहन उप निरीक्षक

टैक्स रिकवरी के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और बस लेकर फरार हो गए। देवास के पास बस को घेराबंदी कर चालक समेत पकड़ लिया गया। आरेापियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
संजय तिवारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी