7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 की रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, प्लाटून कमांडर सहित दो लोगों की मौत

रातिबड़ थाना क्षेत्र के छोरी झागरिया के पास रात १२.३० बजे हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Accident

एक्सिडेंट

दो लोग वेंटीलर पर-गाड़ी के उड़ गए थे परखच्चे, कार को काटकर बॉडी को निकालना पड़ा बाहर

भोपाल। रतिबड़ थाना क्षेत्र में १२० किलोमीटर की रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रिक होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार प्लाटून कामांडर और नगर निगम के कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों वेंटीलेटर पर हैं। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

कार में सवार लोगों को गाड़ी काटकर निकाला गया। पुलिस ने पीएम के बाद परिजनों को बॉडी सौंप दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। रविवार रात करीब १२.३० बजे मानू नाम के एक युवक ने पुलिस को फोनकर सूचना दी कि झागरिया के बियर फैक्ट्री के सामने पेड़ से एक कार टकरा गई।

कार क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार चालक जिदंा है और पीछे बैठे दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बॉडी को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कार में बॉडी दबी हुई थी। बाद में पुलिस ने कार को काटा और सभी को बाहर निकाला।

कार में पीछे बैठे नैनपुर (मंडला) निवासी प्लाटून कमांडर सागर पिता कैलाश शर्मा (२५ ) और सागर निवासी नगर निगमकर्मी आकाश पिता अरूण ताम्रकार (२४) की मौत हो गई थी। वहीं कार चालक पारस और आगे की सीट पर बैठा बागसेवनिया निवासी रवि पिता प्रवीन जैन गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भेजा। दोनों वेंटीलेटर पर चल रहे हैं। मामले में पुलिस जां कर रही है।

दो महीने पहले ही भोपाल हुई थी पोस्टिंग

गप्लाटून कमांडर मूल रूप से मंडला जिले का रहने वाला है। इंदौर में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी पोस्टिंग भोपाल में हुई थी। इनके पिता किसान हैं। ये इकलौते बेटे थे। इनकी एक बहन शिल्पी है जो भोपाल में ही डाग विभाग में पदस्थ है। सागर अपनी बहन के साथ ही रहता था। उसकी बहन ससुराल गई हुई थी।

बहन शिल्पी ने बताया कि रात ९ बजे फोन आया था कि वो खाना खाने जा रहा है। एेसे में पुलिस ये आशंका जाहिर कर रही है कि ढ़़ाबा पर खाने खा कर लौटते समय ये हादसा हुआ है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। पिता बेटे का इंतजार करते रहे, मिली मौत की सूचनामृतक आकाश नगर निगम में डीएसएस पद पर पदस्थ है।

६ महीने पहले ही उसकी नौकरी लगी थी

वो मूल रूप से सागर जिले का रहने वाला है। इसके वाणिजिक विभाग से रिटायर्ड हैं। एक दिन पहले ही यानी शनिवार को पिता बेटे से मिलने भोपाल आए थे। शाम के समय आकाश अपने पिता को लेकर बहनोई रितुराज के घर गया। वहां पर पिता को छोड़ दिया और बोला कि मैं रात में आकर ले जाउंगा। रात में पिता इंतजार करते रहे और बेटी की मौत की सूचना मिली।

कोचिंग के दौरान आकाश और सागर की हुई थी दोस्ती

बताया जा रहा है कि ये चारों लोग पहले एक ही साथ कोचिंग करते थे। इसी दौरान इनकी मुलाकात हुई थी। रात में ये लोग कैसे और किस परिस्थिति में मिले और कहां जा रहे थे। इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। क्योंकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो साथी वेंटिलेटर पर होने के कारण कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। घायल रवि विप्रो कंपनी में है। वहीं पारस के बारे में पुलिस खंगाल रही है।