
जवान ने कबूला जुर्म: कहा- शादी के लिए माना कर रही थी लड़की, राइफल लेकर गया था उसके घर
भोपाल. मंगेतर से शादी टूटने के बाद लड़की पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले स्पेशल आर्म्ड फोर्स के निलंबित जवान अजीत सिंह चौहान ने शाहपुरा पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। उसने कहा कि शादी टूटने पर वह लड़की पक्ष के लोगों को सरकारी राइफल लेकर डराने धमकाने के लिए देर रात घर पहुंचा था। उसने लड़की के कमरे में घुसकर शादी के लिए राजी हो जाने नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी देने का प्रयास भी किया था।
जब लड़की ने इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में राइफल निकाल कर फायर कर दिए। शाहपुरा पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या एवं हत्या का प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे सेंट्रल जेल भेज दिया है। इधर घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी के माता पिता या परिवार का कोई भी अन्य सदस्य उससे मिलने के लिए नहीं आया।
आरोपी का पिता मंडीदीप के सरकारी स्कूल में मास्टर हैं एवं परिवार सहित मंडीदीप में ही रहते हैं। पुलिस ने आरोपी के घर वारदात की सूचना भिजवा दी है।
लड़की की मां की हालत गंभीर
अपने 22 साल के भाई की मौत के बाद पीड़ित लड़की सदमे में है। पीड़िता की मां अभी भी प्राइवेट अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है एवं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता की हालत बिगड़ गई है। पीड़िता ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस एवं प्रशासन से की है।
Published on:
02 Apr 2021 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
