भोपाल

महाकाल लोक जैसा बनेगा सलकनपुर देवी लोक, अप्रेल से शुरु हो जाएगा काम

सलकनपुर देवी धाम को महाकाल लोक जैसा संवारा जाएगा. देवी दर्शन और पूजन के लिए यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, आवागमन का रास्ता अच्छा बनाया जाएगा। यहां मजबूत रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और मंदिर तक पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी।

less than 1 minute read
Dec 25, 2022

भोपाल. सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम को महाकाल लोक जैसा संवारा जाएगा. देवी दर्शन और पूजन के लिए यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, आवागमन का रास्ता अच्छा बनाया जाएगा। यहां मजबूत रोप-वे का निर्माण किया जाएगा और मंदिर तक पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी। सलकनपुर देवी लोक के सभी निर्माण प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। इसके लिए अप्रेल से निर्माण कार्य शुरु करने की तैयारी की जाने लगी है.

सलकनपुर देवी लोक में नवदुर्गा कोरीडोर बनाया जाएगा. यहां 64 योगिनी प्लाजा, मणिदीप के साथ दुकानें, पार्किंग आदि भी बनाई जाएंगी। इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि सलकनपुर में विशाल देवी लोक देश में अभूतपूर्व होगा। उन्होंने अधिकारियों को सलकनपुर मंदिर कॉरिडोर की डीपीआर तैयार कर अप्रेल से काम शुरू कराने के निर्देश दे भी दिए हैं। नवरात्रि पर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। सीएम द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा के मौके पर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, संभागायुक्त और कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। आवागमन का रास्ता अच्छा हो। मजबूत और शक्तिशाली रोप-वे का निर्माण किया जाए जिससे श्रद्धालु नीचे वाहन पार्क करके रोप-वे से मंदिर में जा सकें। मंदिर में पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर हो। उन्होंने कहा कि देवी लोक के निर्माण के लिए सलकनपुर में वन विभाग से भूमि स्थानांतरित करने की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए।

Published on:
25 Dec 2022 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर