1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood Stars : एमपी की गलियों में बीता इन स्टार्स का बचपन, अब करते है बॉलीवुड की दुनिया पर राज

Bollywood Stars : मध्यप्रदेश की सरजमीं पर जन्मे इन कलाकारों का राज लोगों के दिलों पर रहता है। अपने बीच से निकले इन बी टाउन के सेलिब्रिटीस के बारे में जानकर आपको मजा आ जाएगा। तो चलिए जानते है कला की चाशनी में डूबे मध्यप्रदेश के इन कलाकारों के बारे में........

3 min read
Google source verification
bollywood stars birth place madhya pradesh

Bollywood Stars : बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया भला किसको नहीं भाती, चारों ओर कलाकारों का मेला हर किसी को रास आता है लेकिन क्या आप जानते है कि लोगों के दिलों पर राज करने वाले कई सिने स्टार्स भारत के दिल यानी कि मध्यप्रदेश से निकलकर दुनियाभर में पॉपुलर हुए है। इनमे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से लेकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर तक के नाम शामिल है।

मध्यप्रदेश की सरजमीं पर जन्म लिए इन कलाकारों का राज लोगों के दिलों पर रहता है। अपने बीच से निकले इन बी टाउन के सेलिब्रिटीस के बारे में जानकर आपको मजा आ जाएगा। तो चलिए जानते है मध्यप्रदेश के कला की चाशनी में डूबे इन कलाकारों के बारे में……..

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है। देश का बच्चा-बूढा हर कोई उनके फिल्मों का फैन है। मैंने प्यार किया, दबंग, टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सलमान खान का बचपन मध्यप्रदेश की गलियों में बीता है। इनका जन्म प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ है। इनकी प्राथमिक एडुकेशन इंदौर के द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल से हुई है और आगे की पढ़ाई के लिए सलमान और उनके बड़े भाई अरबाज को ग्वालियर सिंधिया स्कूल में भेजा गया था। ये अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आते रहते है।

लता मंगेशकर

सुरों की कोकिला नाम से मशहूर लता मंगेशकर की आवाज के जादु ने लाखों-करोड़ों संगीत प्रेमियों को मदहोश किया है। मृत्यु के बाद भी इनकी लेजेंड्री आवाज लोगों के जहन में बरकरार है। इनका जन्म भी इंदौर में हुआ था। 28 सितंबर, 1929 को इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था। सात साल की उम्र तक लता मंगेशकर अपने परिवार के साथ यहीं रही।

ये भी पढ़ें - Madhya Pradesh Tribes: कभी पुरुष कर सकता था 7 शादियां, जनजातियों की अनोखी परम्पराएं करती हैं आकर्षित

जया बच्चन

जया बच्चन झीलों के शहर भोपाल से है। इसी शहर में जया बच्चन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सात जन्मों के बंधन बंधे थे। कभी ख़ुशी कभी गम, कल हो न हो, अभिमान,मिली जैसी कई फिमों को अपनी एक्टिंग के दम पर इन्होने लोकप्रिय बना दिया। बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के आलावा जया बच्चन गतिविधिओं की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है।

आशुतोष राणा

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में आशुतोष राणा का नाम भी शुमार है। इन्होने फिल्म 'दुश्मन' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों के आलावा ये पोएट्रिस के लिए भी जाने जाते है। इनका जन्म नरसिंघपुर जिले के गाडरवाड़ा में हुआ था। इनकी एजुकेशन भी यही से पूरी हुई और कॉलेज के दिनों से ही आशुतोष राणा ने रामलीला के किरदार निभाने लगे।

मुकेश तिवारी

चाइना गेट, गोलमाल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले मुकेश तिवारी का जन्म मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुआ था। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते ये करोड़ो सिनेमा प्रेमी के दिलों पर राज करते है। बहुत काम लोग ही जानते है कि मुकेश तिवारी का बचपन काफी मुश्किलों में बीता। बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया हट गया। इनकी मां ने इन्हें पाल पोस कर बड़ा किया है।