21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संदीप पौराणिक को मिला गोल्डन पर्सनलिटी अवॉर्ड, सामाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

पत्रकारिता जगत में सक्रिय भूमिका निभाने और सामाजिक सरोकारों के मुददों पर लेखन करने पर संदीप पौराणिका को ‘गोल्डन पर्सनालिटी अवार्ड‘ से सम्मानित किया है।

2 min read
Google source verification
samman

संदीप पौराणिक को मिला गोल्डन पर्सनलिटी अवॉर्ड, सामाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक को पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बुंदेलखंड की ‘मार्केट संवाद‘ संस्था ने ‘गोल्डन पर्सनालिटी अवार्ड‘ से सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश के झांसी के राजकीय संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय 11 लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था के प्रमुख रवि त्रिपाठी के अनुसार, यह सम्मान सामाजिक कार्यों, कला, कर्मचारी जगत, पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय लोगों को प्रदान किया गया।

त्रिपाठी के अनुसार, पत्रकारिता जगत में सक्रिय भूमिका निभाने और सामाजिक सरोकारों के मुददों पर लेखन करने पर संदीप पौराणिक को ‘गोल्डन पर्सनालिटी अवार्ड‘ से सम्मानित किया है। पौराणिक की अनुपस्थिति में यह सम्मान भानु साहय ने ग्रहण किया। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य , उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और कवि रवींद्र शुक्ल, कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ल, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

दिसम्बर में सीएम भी कर चुके हैं सम्मानित
इससे पहले बीते वर्ष मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक को 'पर्यावरण प्रेमी पुरस्कार-2017' से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान किया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र दिया और सिर पर साफा बांधकर सम्मानित किया था। कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। यह पुरस्कार जल-जन जोड़ो अभियान और जल बिरादरी की तरफ से दिया गया था। इस मौके पर जल बिरादरी के संयोजक, जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने बताया था कि 'नदी, नारी और नीर' के मुद्दे पर खबरें लिखकर समाज में जागृति लाने के लिए यह पुरस्कार पत्रकार पौराणिक को दिया जा रहा है।

संदीप पौराणिक लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं, एवं उन्हें विभिन्न समयों पर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। संदीप पौराणिक के कार्य की विशेषता यह है कि वह नदी जल संरक्षण, महिला उत्थान और पानी बचाने से जुड़े विभिन्न अभियानों पर अपनी शानदार लेखनी के जरिए सक्रिय हैं और कई बार उन्होंने इनसे जुड़े मुद्दों को जनता की आवाज़ बनाकर सामने रखा है।