22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना आरटीओ निलंबित, बस मालिक पर एफआईआर

जांच में यह बात सामने आई है कि आपातकालीन गेट बंद करके अतिरिक्त सीटें लगाई गई थीं। इसके बावजूद भी आरटीओ ने बस को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

May 05, 2015

panna

panna

भोपाल
। परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को सतना के आरटीओ अनिरुद्ध सिंह को निलंबित कर दिया। इसके अलावा सतना के क्लेरिकल स्टाफ को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को पन्ना में हुए भीषण हादसे में बस के भीतर जलकर 40 लोगों की मौत हो गई थी। निरीक्षण के बाद बस में कई कमियां पाई गई थीं, जो परिवहन के नियमों के विरुद्ध थीं।


घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री सिंह ने सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिए कि सभी यात्री बसें नियम और सही फिटनेस के बाद ही चलाई जाएं। सभी यात्री बसों में नियमानुसार दो गेट और एक आपातकालीन निकासी हो। उन्होंने एक सप्ताह में सभी आरटीओ को इसका भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा मंत्री सिंह ने बस मालिक पर एफआईआर के भी निर्देश दिए।


जांच में यह बात सामने आई है कि आपातकालीन गेट बंद करके अतिरिक्त सीटें लगाई गई थीं। इसके बावजूद भी आरटीओ ने बस को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इसे मंत्री ने लापरवाही का दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें

image