
Sarkari naukri - Govt jobs
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ( sbi clerk notification 2020 ) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www. sbi.co.in पर जारी कर दिया है। इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने गुरुवार, 3 जनवरी को लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 3 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - https://bank.sbi/web/careers या https://sbi.co.in/web/careers के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं - आज से, शुक्रवार से शुरू होने वाले जूनियर एसोसिएट पदों के लिए 3 जनवरी, 2020. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी, 2020 है।
यहां क्लिक करें:SBI Clerk Recruitment 2020 notification
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी यानी आज से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा। इन पदों के लिए www.sbi.co.in , https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
यहां पढ़ें एसबीआई क्लर्क भर्ती से जुड़ी खास बातें -
1. वैकेंसी
देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।
2. योग्यता
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।
3. आयु सीमा : एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020: आयु सीमा (01.01.2020 तक) ...
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020: चयन प्रक्रिया Selection Process ...
चयन प्रक्रिया में ऑन-लाइन टेस्ट (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट ऑप्टेड स्थानीय भाषा का परीक्षण शामिल होगा।
I: प्रारंभिक परीक्षा
100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा से युक्त ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह परीक्षण 3-खंडों से युक्त 1-घंटे की अवधि का होगा:
संख्या : परीक्षा का नाम : प्रश्नों के नंबर : अधिकतम मार्क्स : समयावधि
1 : अंग्रेजी भाषा : 30 : 30 : 20 मिनट।
2 : न्यूमेरिकल एबिलिटी : 35 : 35 : 20 मिनट।
3 : रीज़निंग एबिलिटी : 35 : 35 : 20 मिनट।
- : कुल : 100 : 100 : 1 घंटा
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2020: वेतनमान...
Rs.11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175-980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1-30230-1310 / 1-31450। शुरुआती बेसिक पे Rs.13075 / - (रु .11 --65 / - प्लस दो एडवांस ग्रेजुएट्स ग्रैजुएट के लिए स्वीकार्य हैं)।
ऐसे करें एसबीआई क्लर्क 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन :
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers - जूनियर एसोसिएट्स भर्ती 2020 के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को अपेक्षित भुगतान करना होगा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूर्व-आवश्यकताएं: उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे परिणामों की घोषणा तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। यह उसे ईमेल / एसएमएस द्वारा कॉल लेटर / सलाह आदि प्राप्त करने में मदद करेगा। उम्मीदवार इस भर्ती परियोजना के तहत केवल एक बार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
किसी विशेष राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में प्रवीण (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए (प्रत्येक राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाफ दी गई रिक्ति तालिका के तहत उल्लेख किया गया है)। निर्दिष्ट चुने हुए स्थानीय भाषा के ज्ञान के लिए परीक्षा चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में आयोजित की जाएगी।
यह ऑनलाइन मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद लेकिन बैंक में शामिल होने से पहले आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी भाषा की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी। 10 वीं या 12 वीं कक्षा की मार्कशीट / सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र का उत्पादन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्दिष्ट स्थानीय भाषा का अध्ययन करने के लिए भाषा की परीक्षा से गुजरना आवश्यक नहीं होगा। जूनियर एसोसिएट्स के लिए इंटर सर्किल ट्रांसफर / इंटर स्टेट ट्रांसफर के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
Updated on:
03 Jan 2020 03:51 pm
Published on:
03 Jan 2020 03:42 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
