
स्कूल और दफ्तर एक साथ: सड़कों पर फंस गई बसें, चौराहों पर जाम
भोपाल. सुबह कोलार शाहपुरा, नीलबड़ सहित शहर में कई जगह वाहनों की संख्या सड़कों पर अचानक बढ़ गई। एक ओर स्कूल बसें, मैजिक और वैन दौड़ते नजर आए तो इसी के बीच दफ्तर पहुंचने वाले भी शामिल रहे। जिसके चलते जाम के हालात बने। कई लोगों को परेशान होना पड़ा। दरअसल स्कूलों का समय बढऩे के कारण वाहनों का संचालन देर से शुरू हुआ। कोलार में कुछ स्थानों पर लोग परेशान हुए। तिराहे और चौराहों पर लोगों को इंतजार करना पड़ा। यही स्थिति रातीबड़ और नीलबड़ सहित कई और हिस्सों में रही।
कड़ाके की सर्दी से बच्चों को राहत देने के लिए बुधवार से सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से हो गया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद निजी और सरकारी स्कूलों में इसे लागू कर दिया गया। बुधवार सुबह आठ से दस बजे के बीच संचालन सबसे ज्यादा रहा। स्कूलों की टाइमिंग बदलने के कारण कोलार की सड़कों पर स्कूल बसों की जमकर आवाजाही देखी गई।
रास्ता बदलकर की आवाजाही
ऐसे में कोलार रोड, चूनाभट्टी, शाहपुरा, सहित अन्य सड़कों पर जहां अधिकांश स्कूल हैं। वहां पर जाम के हालात बन गए। स्कूल बसों सहित कई वाहन इन जाम में फंसे देखे गए। सुबह से पुलिस और ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण कई चौराहों पर जाम की स्थिति बनी, जिससे लोग देरी से अपने गन्तव्य तक पहुंचे। अभिभावकों की मांग है कि प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है, तो आवागमन में अधिक ट्रैफिक होने के कारण सुबह से ट्रैफिक पुलिस को भी चौराहों पर तैनात रहना चाहिए ताकि जाम की स्थिति ना बने।
जाम में फंसे रहे लोग, बच्चे हुए परेशान
सड़कों पर लगे इस जाम का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा है। ट्रैफिक में फंसने के कारण वैन और बसों में ही बच्चों को एक घंटे से ज्यादा गुजारना पड़ा है। कुछ वाहनों को तो स्कूल पहुंचने में भी दे हो गई।
...................
बुधवार सुबह 9.30 बजे के लगभग गेहूंखेड़ा-डीमार्ट चौराहे पर स्कूल बसों और आवागमन की साधन बढऩे के कारण अचानक जाम लग गया। यहां करीब आधे से पौने घंटे तक सैकड़ो वहां जाम में फंसे रहे।
पवन बोराना, रहवासी कोलार
कोलार चूनाभट्टी चौराहे से शाहपुरा तक वाहनों की आवाजाही बढऩे के कारण जाम की हालात बने। गुलमोहर-त्रिलंगा तिराहे पर स्कूल बसों की भीड़ बढऩे से जाम के कारण सैकड़ो लोग परेशान हुए।
नीरज देशमुख, निवासी, शाहपुरा
Published on:
10 Jan 2024 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
