
खाकी जी बने देवदूत, हर हाथ को मदद
भोपाल. लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कू ल शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य शिक्षा केन्द्र एक अप्रेल से प्रतिदिन रेडियो के माध्यम से विषयवार प्रसारण करेगा। आकाशवाणी से एक घंटे के प्रसारण के दौरान प्रत्येक दिन 15-15 मिनट में चार विषयों का ऐसा ज्ञान दिया जाएगा जो प्राथमिक से लेकर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए समान रुप से उपयोगी होगा। यह प्रसारण सोमवार से शनिवार, रोजाना 11 बजे से 12 बजे तक सभी प्राथमिक केन्द्रों एवं विविध भारती से एक साथ प्रसारित होगा। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव, रश्मि अरुण शमी ने विद्यार्थियों एवं पालकों से अपील की है कि, लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी अध्ययन की निरंतरता बनाए रखें। अभिभावक विद्यार्थियों नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें। शमी ने कहा कि, पालकगण सुनिश्चित करें कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन, कम से कम एक पेज पढ़े और एक पेज लिखें। कक्षा एक से तीन के विद्यार्थी स्लेट पर और चार से 12 के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य कर सकते हैं। इस दौरान कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहराएं और याद करें। इसी प्रकार कक्षा छठवीं से 12 के विद्यार्थी, न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें। गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केन्द्र पूर्व में रेडियो से कार्यक्रम प्रसारित करता रहा है, केन्द्र के पास विभिन्न विषयों का बड़ा ऑडियो मटेरियल संग्रहित था, जिसे अधिकारियों ने एक सप्ताह से अधिक की मेहनत से पुन: निकालकर व्यवस्थित किया है, जिससे इस तरह के ऑडियो कार्यक्रमों का प्रसारण लगातार हो सके।
Published on:
29 Mar 2020 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
