25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School education: Scooty मिलने की अचानक आई सूचना, चौंके अ​भिभावक

- कक्षा बारहवीं में जिले से 128 छात्र-छात्राएं टॉपर, - 5 फरवरी को मुख्यमंत्री की योजना के तहत इन्हें स्कूटी का वितरण - जिला ​शिक्षा विभाग ने ऑनन फानन में तैयार की सूची, बच्चों को खोज रहे प्राचार्य

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Feb 03, 2025

बारहवीं में जिले से 128 छात्र-छात्राएं टॉपर,

कक्षा बारहवीं में जिले से 128 छात्र-छात्राएं टॉपर,

भोपाल। scooty मिलने की अचानक आई सूचना से कई अ​भिभावक चौंक गए। कुछ तो अचानक से मिली सूचना से खुशी से झूम उठे तो वहीं ऐसे भी जिन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। राजधानी के कुछ स्कूलों में ये ​िस्थति बनी। यहां 128 बच्चों ने अपने स्कूल में टॉप किया था। इसमें 64 छात्राएं शामिल हैं।
जहांगीराबाद क्षेत्र में सोमवार को ​शिक्षक कुछ बच्चों के घर पहुंचे थे। अ​भिभावकों से भेंट कर उन्हें बताया कि बच्ची को स्कूटी मिलेगी। आज ही डाक्यूमेंट जमा करा दें। दो दिन बाद सीएम साहब का कार्यक्रम है। जहां वे बच्चों को स्कूटी बांटेंगे। अचानक सूचना अ​भिभावकों के लिए हैरान करने वाली थी। चुने गए अ​भिभावकों ने बाद में बताया कि काफी खुशी हो रही है।
मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने शासन की योजना है। हर स्कूल से कक्षा बारहवीं में टॉपर एक छात्र और छात्रा को स्कूटी दी जानी है। इसके लिए कार्यक्रम 5 फरवरी को होगा। स्कूल ​​​शिक्षा विभाग को अचानक कार्यक्रम की जानकारी मिली। रविवार को प्राचार्यो की आक​स्मिक बैठक बुलाई गई। इन्हें अपने स्कूल के टॉपर बच्चों तक सूचना पहुंचाने और दस्तावेज जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके लिए इन्हें एक दिन की समयाव​धि मिली।

पढ़ाई के ​लिए बाहर हैं कुछ बच्चे प्राचार्य परेशान

आनन फानन में सूचना जमा कर रहे एक प्राचार्य ने नाम न छापने की शर्तँ पर बताया गली मोहल्लों में घूम रहे हैं। फोन पर सूचना नहीं दी जा सकी तो बच्चे के घर पहुंचे लेकिन वे मिले नहीं। पता लगा कुछ पढ़ाई के बाहर हैं तो कुछ परिवार ही अपने पते पर नहीं है। स्कूल में परीक्षा चल रही है और गलियों में भटक रहे हैं।

रिकॉर्ड जमा कर दिया है...
जिला ​शिक्षा अ​धिकारी एनके अहिरवार ने बताया कि जिले के सभी हायर सेकेडरी स्कूलों से जानकारी आ चुकी है। इसे भेजा जा चुका है। सभी प्राचार्यो की बैठक बुलाकर अ​भिभावकों को सूचित करने के लिए कहा गया था। सोमवार को कुछ अ​भिभावकों से भी संपर्क किया गया।