6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भारी बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

School Holiday Declare : मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जबलपुर के बाद दमोह, उमरिया, डिंडोरी और मंडला में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday Declare

भारी बारिश के चलते दमोह, उमरिया, डिंडोरी और मंडला जिले के स्कूलों की भी छुट्टी घोषित (Photo Source- Patrika)

School Holiday Declare :मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ये हैं कि, भारी बारिश से बिगड़ते हालातों को मद्देनजर रखते हुए कई जिलों में प्रशासन को स्कूलों की छुट्टी के फैसले लेने पड़े हैं। रविवार शाम को जहां जबलपुर प्रशासन ने 48 घंटों के लिए भारी बारिश के अलर्ट के चलते दो दिन (सोमवार और मंगलवार) को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की थी तो वहीं अब दमोह, उमरिया, डिंडोरी और मंडला में भी आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

सोमवार 7 जुलाई को दमोह, उमरिया, डिंडोरी और मंडला जिले के सभी सरकारी निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

एमपी में भारी बारिश से हाल बेहाल

बता दें कि एमपी में भारी बारिश से हालात भयावह हो गए हैं। सड़कें पानी से लबालब हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। घरों में पानी घुस चुका है तो कई गांवों से संपर्क टूटा हुआ है। कुल मिलाकर संबंधित क्षेत्रों के अधिकतर इलाकों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को वीकेंड की छुट्टी होने के बावजूद लोग बारिश के कारण अपने घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।