25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द हो सकती हैं आपके शहर के स्कूलों में भी छुट्टियां

- वेस्टर्न डिर्स्टरबेंस एक्टिव: फिर बिगड़ सकता है मौसम!

2 min read
Google source verification
school_closed_in_mp_jan_to_feb_2023.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में जहां कुछ जिलों के स्कूलों में दो दिनों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। तो वहीं राजधानी भोपाल से सामने आ रही जानकारी के अनुसार यदि बिगड़ते मौसम के साथ ही तापमान में फिर से ज्यादा गिरावट होती है या मौसम ज्यादा ही खराब हो जाता है तो स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि राजधानी भोपाल में मौसम के बिगड़ता मिजाज एक बार फिर बच्चों के लिए आफत बनकर आया है। खासकर उन बच्चों के लिए जिन्हें इस ठंड और बरसात में सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है। वहीं ये भी बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन व शाजापुर में कलेक्टर्स द्वारा बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं।

ये है भोपाल का मिजाज:
बिगड़ते मौसम को देखते हुए भोपाल में भी माना जा रहा है कि अभी तो बारिश जरुर हो रही है, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आई है। वहीं प्रशासन से जुड़े सूत्रों का भी कहना है कि यदि तापमान और ज्यादा गिरता है साथ ही मौसम और ज्यादा खराब होता है तो स्कूलों में अवकाश भी घोषित किया जा सकता है। यहां आपको बता दें कि मप्र में अचानक बिगड़े मौसम के मिज़ाज से सबसे ज्यादा परेशान बच्चे बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें = Weather update- बारिश की आशंका के बीच महीनेभर सताएगी ठंड, जानें आपके शहर का आने वाले 6 दिनों का हाल

इन दिनों सुबह स्कूल जाने की मजबूरी ऐसी है कि जाड़े में कई जिलों में हो रही बारिश के बीच भी उन्हें स्कूल समय पर पहुंचना पड़ रहा है। वहीं इसके पहले साल की शुरुआत में ही जब मौसम बदला था और तापमान गिरा था, तो स्कूलों की छूट्टियां घोषित कर दी गई थी। उसके बाद स्कूलों का समय भी बदलकर साढे़ नौ बजे से स्कूल खुलने का कर दिया गया था। लेकिन अब वो अवधि भी पूरी हो गई है। बसंत में मौसम की करवट से मध्यप्रदेश में बारिश के साथ मौसम भी सर्द हो गया है।

फिर हो रहा सिस्टम एक्टिव:
वहीं दूसरी ओर यदि मौसम के जानकारों की मानें तो वेस्टर्न डिर्स्टरबेंस एक्टिव होने से शनिवार, 28 जनवरी से लेकर आगे तक मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है। वहीं 25 जनवरी से बदले मौसम के ये तेवर फरवरी के पहले पूरे हफ्ते में बने रह सकते हैं। मौसम के जानकारों का मानना है कि फरवरी के पहले हफ्ते में भी इस बार ठंड के साथ बारिश का दौर रहने की संभावना है।