31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सीनियर एडवोकेट से 78 लाख की ठगी, ऐसे खाली हुआ खाता

MP News: शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर राजधानी भोपाल के एक सीनियर एडवोकेट से 78 लाख 25 हजार रुपए की सायबर ठगी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Senior advocate cyber fraud of Rs 78 lakh

एमपी के सीनियर एडवोकेट से 78 लाख रुपए की साइबर ठगी( पत्रिका फाइल फोटो )

MP News: शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर राजधानी भोपाल के एक सीनियर एडवोकेट से 78 लाख 25 हजार रुपए की सायबर ठगी(Cyber Fraud) की गई। ठगों ने पहले मामूली निवेश पर लाभ दिखाकर उन्हें विश्वास में लिया, फिर एक के बाद एक किश्तों में बड़ी रकम हड़प ली। जब एडवोकेट ने अपनी राशि वापस मांगी, तो जालसाजों ने 65 लाख रुपए टैक्स के नाम पर मांगे।

ये भी पढें - रैपिडो चालक से एक दिन में दो बार ठगी, मामला जान पुलिस भी हैरान

साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई शिकायत

फरियादी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई। फरियादी जय शंकर शुक्ला (52) अयोध्या बायपास स्थित सागर एवेन्यू में रहते हैं और जिला कोर्ट में वकालत करते हैं। 2 दिसंबर 2024 को फेसबुक पर उनकी पहचान सुहानी शर्मा नामक महिला से हुई थी जिसने खुद को शेयर मार्केट ट्रेडर बताया था।

ये भी पढें - पत्रिका बना ‘कवच’, ठगों को ठेंगा…इस साल इंदौर-भोपाल में कोई ठगी नहीं

लालच में गए 78 लाख 25 हजार

सुहानी शर्मा नामक महिला ने जय शंकर को मोटा लाभ कमाने की बात कही और एक एप डाउनलोड कराकर उन्हें 1 लाख रुपए निवेश करने के लिए कहा। एडवोकेट पहले 75 हजार रुपए ट्रांसफर किए जिसके एवज में दो दिन बाद उनके खाते में 15,642 रुपए भेज गए। लाभ मिलने पर उन्होंने कंपनियों के नाम पर कुल 78 लाख 25 हजार रुपए निवेश कर दिए। जांच में सामने आया कि सभी बैंक खाते फर्जी दस्तावेजों (Cyber Fraud)पर खोले गए थे।