11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव जिहाद केस में सनसनीखेज खुलासा, फरहान की कॉल डिटेल्स ने उगले चौंकाने वाले राज

Love Jihad Case : भोपाल के बहुचर्चित लव जिहाद केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी फरहान सिर्फ छात्राओं के ही नहीं, बल्कि शादीशुदा महिलाओं से भी संपर्क में था।

less than 1 minute read
Google source verification
Love Jihad Case

Love Jihad Case :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित लव जिहाद केस में हर रोज कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपी फरहान सिर्फ छात्राओं के ही नहीं, बल्कि शादीशुदा महिलाओं से भी संपर्क में था। उसके फोन कॉल की डिटेल्स से ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, आरोपी फरहान सिर्फ छात्राओं के ही नहीं, बल्कि 2 शादीशुदा महिलाओं से भी संबंध बनाए हुए था। आरोपी के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उन पीड़िताओं तक पहुंची। सभी सामाजिक बदनामी के डर से सामने नहीं आ रही हैं। 3 दिन तक उनकी काउंसलिंग करवाई गई, लेकिन फिर भी वो शिकायत करने तैयार नहीं हुईं। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिलाएं साल 2022 में फरहान के संपर्क में आईं थीं। एक पीड़िता बच्चे की मां भी है।

यह भी पढ़ें- हैवान बने पिता ने अपने 2 मासूम बेटों का गला रेतकर की हत्या, पत्नी ने भी भागकर जान बचाई

साल 2022 से संपर्क में थीं महिलाएं

बता दें कि, पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में ही सीहोर के बिलकिसगंज में लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर किया था। बताया जा रहा है कि, पुलिस आरोपी को क्राइम सीन रिक्रिएट करने बिलकिसगंज ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उसने बाथरूम का बहाना बनाकर पुलिस वाहन रुकवाया और पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी छीनाझपटी में गोली चली, जो उसके पैर में जा लगी। फिलहाल, आरोपी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।