19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS AFRICA: दौड़ती कार में चल रहा था सट्टे का कारोबार

सटोरियों के दुबई और मुंबई से जुड़े तार, किराए के फ्लैट में संचालित कर रहे थे कारोबार, दो लेपटॉप, कम्प्यूटर, एक्सचेंज मशीन सहित 30 मोबाइल जब्त...।

3 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 15, 2015

Seven speculator arrested in bhopal

Seven speculator arrested in bhopal

राजधानी की सड़कों पर कई इलाकों में दौड़ रही थी एक हाईटेक कार। कार में बैठे बुकी लैपटॉप और फोन की मदद से लगा रहे थे सट्टा। पुलिस को सूचना मिली तो उसने कार को ट्रेस किया। कई लोकेशन बदलने के बाद कार जब मिसरोद पहुंची तो दबोच लिया। चलती कार में ही चल रहा था सट्टे का कारोबार।


भोपाल। इंदौर में चल रहे भारत और साउथ आफ्रिका के मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि मुख्य सटोरिया फरार है। यह आरोपी किसी को शक न हो इसलिए शहर में कार दौड़ा रहे थे और सट्टा लगा रहे थे। गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से दो लेपटॉप, कम्प्यूटर सहित 30 मोबाइल और एक एक्सचेंज मशीन जब्त की गई है।


एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर में होने वाले इंडिया और साउथ अफ्रीका मैच पर लगने वाले सट्टे को लेकर पुलिस अलर्ट थी। बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में कुछ युवक घूम-घूमकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनाई गई और कार का लोकेशन ट्रेस कर उसका पीछा किया गया। कार बैरागढ़ से चली तो पुलिस ने मिसरोद थाने के बार्डर पर कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार में एक लेपटॉप सहित कई पर्ची मिली, जो सट्टा लगाने से संबंधित थी।


पुलिस उन्हें पकड़ थाने ले गई, जहां दोनों ने अपना नाम सिंधी कॉलोनी निवासी राजकुमार पंजवानी, सनराईज कॉलोनी ईदगाह हिल्स निवासी रुपेश गोपनानी बताया। दोनों ने बताया कि उनका सरगना मंडीदीप में बैठा है। पुलिस दोनों के बताए अनुसार मंडीदीप पहुंची और पुलिस ने यहां से जैन मंदिर के समीप बैरागढ़ निवासी मनोज बजाज को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

इसी लैपटॉप पर रखा जा रहा था सट्टे का हिसाब-किताब


यह है मिनी टेलीफोन एक्सचेंज


इस कार को बना रखा था सट्टे के लिए हाईटेक



मुंबई और दुबई से जुड़े तार
इस गिरोह का सरगना दिलीप उर्फ बब्लू तेहलानी बताया गया है। दिलीप मुंबई में बैठकर गिरोह चला रहा है। उसके तार दुबई तक जुड़े हैं। गिरोह में बैरागढ़ का शातिर सटोरिया बल्ली भी शामिल है। जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी, इससे पहले ही वह फरार हो गया था।


एक बार में 75 फोन रिसीव
चलती कार में हाईटेक सट्टा चलाने वाले तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पकड़ में न आएं इसके लिए उन्होंने तीन महीने पहले मंडीदीप में किराए से फ्लैट लिया था। यहां पर एक एक्सचेंज बनाया गया था। एक्सचेंज में एक बार में 75 फोन रिसीव किए जा सकते थे। इस फ्लैट का किराया मुंबई में बैठा सरगना देता था। उसने मनोज बजाज को 30 हजार जबकि राजकुमार और रुपेश को 12-12 हजार रुपए प्रतिमाह तनख्वाह पर रख रखा था। लोकेशन से भी वे पकड़ में नहीं आ सके इसके लिए वे चलती कार में भी सट्टा लगा रहे थे।


जवाहर चौक पर भी चार गिरफ्तार


सीएसपी आरडी भारद्धाज ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे जवाहर चौक स्थित एक एस ट्रेवल्स की दुकान पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सेटअप-बॉक्स, एक टीवी चार मोबाइल सहित नगद 34 हजार रुपए जब्त किए। गिरफ्तार सटोरियों के नाम झरनेश्वर मंदिर के समीप रहने वाला रंजीत पांडे, वैभव सक्सेना, साहिद और मनीष कपूर बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image