सीएसपी आरडी भारद्धाज ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे जवाहर चौक स्थित एक एस ट्रेवल्स की दुकान पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सेटअप-बॉक्स, एक टीवी चार मोबाइल सहित नगद 34 हजार रुपए जब्त किए। गिरफ्तार सटोरियों के नाम झरनेश्वर मंदिर के समीप रहने वाला रंजीत पांडे, वैभव सक्सेना, साहिद और मनीष कपूर बताए जाते हैं।