तीस हजार के इनामी डकैत शिव शरण उर्फ शिवा इन दिनों आतंक फैला रखा है। दो दिन पहले दस्यु दल ने महिला प्रधान का घर आग में फूंक दिया, वहीं शनिवार रात डकैत मोहकमगढ़ में ग्रामीणों को धमकाते हुए पीटकर भाग निकले। घटना के बाद दस्यु उन्नमूलन अभियान में जुटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दस्यु दल पकड़ से बाहर निकल गया।