
विधानसभा में पहली बार कमलनाथ से इस तरह मिले शिवराज सिंह, कई विधायकों ने सीढ़ियों पर टेका मत्था
भोपाल. 15 सालों बाद मध्यप्रदेश विधानसभा का नजारा बदला-बदला नजर आया। कांग्रेस सत्ता पक्ष की कुर्सी में बैठी नजर आई तो भाजपा के लिए इस बार विपक्ष में बैठी दिखी। 15वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक भी अलग-अलग अंदाज में नजर आए किसी ने विधानसभा की सीढ़ियों को प्रणाम किया था किसी ने नारियल फोड़े। कोई धोती कुर्ते में विधानसभा पहुंचा तो किसी ने संस्कृति में तो किसी ने उर्दू में शपथ ग्रहण की। विधानसभा का नजारा तब और भी रोचक हो गया जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। हालांकि इससे पहले भी शपथ ग्रहण समारोह में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिवराज सिंह मंच पर हाथ उठाते नजर आए थे।
शपथ लेने के बाद कमलनाथ से मिले शिवराज
विधायक पद की शपथ लेने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं से एक दूसरे से हाथ मिलाया और कुछ देर तक बात की। कमलनाथ के साथ मंत्री डॉ गोविंद सिंह और आरिफ अकील मौजूद थे।
संस्कृत और उर्दू में ली गई शपथ
उमाकांत शर्मा, आशीष गोविंद शर्मा, लक्ष्मण सिंह, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, प्रदीप पटेल और अरविंद भदौरिया ने संस्कृत में शपथ लीं वहीं, भोपाल उत्तर से विधायक और कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील और भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने उर्दू में शपथ ली। बाकि सभी विधायकों ने हिन्दी में शपथ ली।
इमरती देवी ने अटक-अटक कर ली शपथ
प्रदेश की कैबिनेच मंत्री और डबरा विधायक इमरती देवी ने अटक-अटककर शपथ ली। वहीं, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी और जौरा विधायक वनवारी लाल शर्मा को रीडर के माध्यम से शपथ दिलाई गई।
पटवारी ने टेका मत्था
विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक और मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा का मत्था टेका उनके साथ विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। वहीं, कलावती पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा पहुंची। भाजपा विधायक यशपाल सिसौदिया ने सीढ़ियों में जल चढ़ाया तो संजय पाठक ने गृह मंत्री बाला बच्चन को गले लगाया।
Published on:
08 Jan 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
