
Aishwary Pratap Singh Tomar
मध्यप्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने एक और कमाल कर दिखाया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, रुद्राक्ष बाला साहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार की तिकड़ी ने चीन के हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तिकड़ी ने कुल 1893.7 का स्कोर किया और विश्व रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकार्ड चीन के नाम था।
भारतीय टीम ने चीन के हांग्जो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। इस टीम में रुद्राक्ष बाला साहब पटेल, दिव्यांश सिंह पंवार और मध्यप्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर यह कारनामा किया है। भारतीय टीम ने चीन से 0.4 अंक ज्यादा हासिल किए।
जानिए कौन है ऐश्वर्य प्रताप सिंह
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले 22 साल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह दो बार आईएसएफ विश्व कप में सोना जीत चुके हैं। ऐश्वर्य के चाचा के लड़के नवदीप भी एक शूटर थे। ऐश्वर्य के पिता घर में भी बंदूक रखते थे। ऐसे में वह बचपन से ही बंदूक लेकर जाते थे और खेतों में निशाना लगाया करते थे। बचपन से ही बंदूके देखने वाले ऐश्वर्य ने भी इसी दिशा में अपने कदम बढ़ाए। 15 साल की उम्र में ऐश्वर्य भोपाल शूटिंग अकादमी पहुंच गए। यहां उनके भाई ने कोचिंग दी और वह आगे बढ़ते चले गए। साल 2019 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इंवेंट में उन्होंने गोल्ड जीता। इसके बाद दोहा में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चुना गया, जहां 1168 प्वाइंट हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर ओलंपिक कोटा हासिल किया।
Updated on:
25 Sept 2023 05:34 pm
Published on:
25 Sept 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
