
भोज विश्वविद्यालय के बगल बढ़ रही है दुकानें
भोपाल/ चूना भट्टी. कोलार मुख्य मार्ग पर दिनोंदिन अतिकमण बढ़ता जा रहा हैं। और जिम्मेदार इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। अतिक्रमणकारियों के ध्यान नहीं देने से चूनाभट्टी से लेकर बैरागढ़ चिचली तक दो सौ से अधिक दुकाने और गुमठियां संचालित की जा रही है।
पर इन गुमठियों को निगम हटाने में नाकाम रहा। चूना भट्टी के पास भोज विश्वविद्यालय के बॉउड्रीवॉल से लगाकर ऐसे ही गुमठियां तेजी से रखवाई जा रही हैं। राहगीरों के मुताबिक पहले यहां 10 से 15 दूकानें हुआ करती थी , देखते ही देखते अब इन दुकानों की संख्या 50 के आस पास पहुँच चुकी है। सबसे खास बात ये है ेिक निगम इन गुमठियों के उपर कुछ जयादा ही मेहरबान है जिस कारण आज तक एक बार भी कार्रवाई नहीं की जा सकी।
पैसे लेकर रखवा रहे गुमठियां
सूत्रों के अनुसार यहां पर रखवाई जा रही गुमठियों के लिए माफियों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही है। इस कारण से निगम इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा हैं। गुमठी माफियों को राजनीतिक संरक्षण प्रात्त होने के कारण निगम के अधिकारी भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। कब दूर होगी सामस्या कोलर के लोगो का कहना है की अगर इन दुकानों पर न करवाई नहीं हुई तो दुकाने बढती रहेंगीं
सभी वार्डो में बने समुदायिक भवन
नगर निगम को कोलार की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना चाहिए। सामुदायिक भवन के नहीं होने से कई बार रहवासी पैसे उधार लेकर हाल या छोटी होटल बुकिंग कर शादी समारोह करने को मजबूर हैं। निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रहवासियों की इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। जिससे गरीब लोगों का होटल और मैरिज गार्डन पर खर्च होने वाला पैसे बच सके। राजधानी के कुछ सामुदायिक भवन तो खण्हर हो चुके है नगर निगम को कोलार के रहवासियों की इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।
Published on:
13 Jul 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
