Input Jaipur

म्यूजिक के बिना लाइफ में इमेजिनेशन नहीं- आकृति

इंदौर आई सिंगर आकृति कक्कड़ ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा

less than 1 minute read
Nov 01, 2015


इंदौर. लाइफ में बतौर करिया म्यूजिक के अलावा किसी दूसरे ऑप्शन के बारे में सोचा नहीं। मेरा ड्रीम, पैशन और लाइफ म्यूजिक ही है। म्यूजिक के बिना मेरी लाइफ में इमेजिनेशन मुश्किल है। यह कहा पत्रिका से खास बातचीत करते हुए खुदाया खैर और मरजानी जैसे सुपरहिट सॉन्ग्स को आवाज दे चुकी सिंगर आकृति कक्कड़ ने। शनिवार को वे एक म्यूजिक कार्यक्रम के लिए इंदौर आई।

ऑडियंस की डिमांड ने बदला ट्रेंड

आकृति ने म्यूजिक में आ रहे वेस्टर्नाइजेशन को लेकर कहा कि, ऑडियंस की डिमांड है इसलिए सॉन्ग्स में इंग्लिश का यूज किया जा रहा है। जहां एक और ड्रेसअप में वेस्टर्न कल्चर आया है वहीं म्यूजिक में भी यह इन्वॉल्व हो रहा है। इसलिए यह गलत नहीं है। उन्होंने बताया, क्लासिकल म्यूजिक की लर्निंग किसी भी सिंगर के लिए बहुत जरूरी है। जिसे क्लासिकल म्यूजिक की नॉलेज है वह कोई भी सॉन्ग गा सकता है।


इंटरनेट रिवॉल्यूशन ने बढ़ाया फ्यूजन

इंटरनेट के युग में पूरी दुनिया एक दूसरे से कनेक्टेड है। यह एक प्लेटफॉर्म है अपने टैलेंट को दिखने का। इसलिए म्यूजिक फील्ड में भी इसका असर देखा जा रहा है।

चिल्ड्रंस डे पर करेंगी सॉन्ग रीलिज

आकृति ने बताया, चिल्ड्रंस डे के लिए नया सॉन्ग कंपोज किया है। इसका टाइटल अम्माÓ है। उन्होंने कहा, यह सॉन्ग मां और बेटी की रिलेशनशिप पर आधारित है।
Published on:
01 Nov 2015 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर