तीन बेटों ने मां को घर से किया बेघर
फिरदौस पत्नी शगीर अहमद निवासी इस्लामपुरा ने बताया कि उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। दस दिन पहले तीनों बेटों ने उनके पास रखे चार लाख रुपए लेकर मकान की रजिस्ट्री ले ली और उनको घर से बेघर कर दिया। कुछ दिन बाद तीनों बेटे आए और बोले मकान बेच दिया है, इसकी रजिस्ट्री कर दो। महिला ने जनसुनवाई कर रही डिप्टी कलेक्टर को कई और किस्सों की जानकारी भी दी। ऐसे ही एक अन्य मामले में प्रताप सिंह ने निवासी शारदा नगर नारियल खेड़ा ने बेटे पर परेशान करने का आरोप लगाया है। दोनों ही मामलों को संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास निपटारे के लिए भेजालॉकडाउन में दलिया उद्योग को बता दिया बंद, बैंक ने आधी सब्सिडी डालकर खाता सील कर दिया