Weather Alert : मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ धमाकेदार बारिश हुई है। बारिश ने एक तरफ तो कुछ इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं, दूसरी तरफ बिजली गिरने से कई लोगों और मवेशियों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि, बीते 24 घंटों के दौरान बिजली गिरने वाले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई मवेशी भी मारे गए हैं। जबकि कुछ लोग घायल भी हैं। खास रिपोर्ट में देखें आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने से कहां कैसे हालात रहे।
भारी बारिश, आंधी-तफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले जिलों में सबसे पहले बात करते हैं खरगोन की। यहां भीषण गर्मी और उमस के बीच पिछले तीन दिनों से रोजाना शाम को अचानक मौसम बदल जाता है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां चली तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश से कई घरों में दीवारें गिर गई। बीते दो दिनों से चल रही तेज हवा और आंधी से ग्रामीण अंचलों समेत शहर के मुख्य मार्गो पर पेड़ गिरने से भारी नुकसान होने के साथ-साथ मार्ग से यातायात भी प्रभावित हुआ।
इसे जिले के पीपरी गांव में आंधी-तूफान का खासा प्रभाव देखने को मिला। यहां कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। 40 फीट की दीवार गिरने के साथ ही मकान में लगे 40 टीन के पतरे उड़ गए। तूफान की गति का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, घर के बाहर पोल से बंधा कुत्ता पोल समेत करीब 10 फीट उपर उड़कर मकान पर जा गिरा। जिसे बाद में सीढ़ी लगाकर उतारा जा सका।
इसी गांव के निवासी कालू सकरिया का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया। कालू का कहना है कि, किस तरह तूफान का रौद्र रूप देखकर जैसे-तैसे परिवार के लोगों ने दूसरे मकान में जाकर सहारा लिया। उनका कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिस पर लगे टीन भी उड़ गए। अगर समय रहते घरवाले घर से नहीं भागते तो बड़ी जनहानि तक हो सकती थी। फिलहाल, आंधी-तूफान में लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुके कालू ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।
बात करें प्रदेश के धार जिले की तो यहां आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बीते 48 घंटों से जारी है। आकाशीय बिजली गिरने से यहां अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई मवेशी भी मारे जा चुके हैं। मृतकों में 2 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं। वहीं, 1 गंभीर घायल हैं। अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते बड़पिपली (सीतापाट) में बिजली गिरने से दो बकरे मारे गए हैं। करीब 4 मवेशी इसकी चपेट में आए हैं। सरदारपुर तहसील के सरदारपुर थाना ओर अमझेरा थाना अंतर्गत ये घटना हुई है।
सीहोर जिले के आष्टा के अंतर्गत आने वाले शंभूखेड़ी गांव में स्थित एक खेत पर मवेशी चरा रहे 3 युवकों पर बिजली गिर गई। इस घटना में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायल हैं। चश्मदीदों का कहना है कि बारिश के चलते तीनों युवक खेत में लगे एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए थे। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसके चलते सभी अचेत अस्था में जमीन पर गिर पड़े। हादसे में 50 वर्षीय कैलाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दोनों घायलों को आष्टा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रदेश के पन्ना जिले में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक चरवाहे की मौत हो गई। ये हृदय विदारक घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजापुर सुनहरा गांव में घटी, जहां बकरी चराने जा रहे एक 50 वर्षीय चरवाहा जानकी पाल पर आसमानी बिजली गिर गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग अलग स्थानों पर 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो युवक और एक महिला शामिल है। वहीं, पांच मवेशी भी इसकी चपेट में आए, जिनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है किस बारिश से बचाव के चलते महुआ के पेड़ के नीचे युवक खड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजस्व आमला पहुंचा। घटना बरझर और चंद्रशेखर आजाद नगर की बताई जा रही है।
पर्यटन नगरी खजुराहो में 1 घंटे तेज आंधी के साथ बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं जगह-जगह पेड़ गिरने से विद्युत प्रवाह भी प्रभावित हुई। यही नहीं, पश्चिमी मंदिर समूह के पार्किंग में रखी गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गांधी चौक पर जी-20 समिट के दौरान लगे साइन बोर्ड अतिथि देवो भवः भी क्षतिग्रस्त हो गया। कई जगह पेड़ जड़ों से उखड़े तो सड़क किनारे रखा एक पंचर बनाने वाला डिब्बा भी आंधी में उड़कर रोड पर आ गया। होटल रेडिसन की बाउंड्री वॉल भी पेड़ गिरने पर से क्षतिग्रस्त हो गई।
छतरपुर जिले के ही तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के खिरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मानकुअर कुशवाहा (उम्र लगभग 28 वर्ष) और उनकी बेटी करिश्मा कुशवाहा (उम्र 10 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त तीनों खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीनों आ गए।
Updated on:
15 Jun 2025 10:22 am
Published on:
15 Jun 2025 10:00 am