
स्मार्ट पोल लगाए, साल भर से लाइट का है इंतजार
भोपाल. करोंद से लांबाखेड़ा तक बैरसिया रोड पर स्मार्ट सिटी की तरफ से एक साल पहले स्मार्ट पोल लगाए गए, लेकिन इस पर लाइटें नहीं लगाई गईं। नबीबाग निवासी आरके मंसूरी ने बताया कि खंभे लगने पर उम्मीद थी कि यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी, लेकिन साल भर से इंतजार के बाद भी हालात जस के तस हैं। उनका कहना है कि इस रोड पर रात में अंधेरे से दिक्कत होती है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट पोल में कई तरह की सुविधाएं मिलने की जानकारी के चलते हमें खुशी हुई थी कि अब हमारे क्षेत्र में भी कई सुविधाएं इस पोल के जरिये मिल सकेंगी, लेकिन साल भर बाद भी कोई गतिविधि होना तो दूर लाइटें तक नहीं लगीं। इससे लगता है कि हमारे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में स्मार्ट पोल के साथ विकास के अन्य कार्य भी कराए जाएं, जिससे हमें भी सुविधा मिल सके।
Published on:
04 Nov 2020 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
