29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तानाशाह हिटलर या मुसोलिनी किसके सैनिक थे सोनिया गांधी के पिता?

कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की तुलना तानाशाह से करती है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jan 11, 2020

01_2.png

भोपाल. कांग्रेस नेता केन्द्र की मोदी सरकार को तानाशाही सरकार बताते हैं। कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना जर्मन तानाशाह हिटल से करते हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की उपाध्यक्ष उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उमा भारती ने कहा कि सोनिया गांधी के पिता तानाशाह मुसोलिनी के सेना के सैनिक थे। उमा ने जहां सोनिया के पिता को मुसोलिनी का सैनिक बताया वहीं, भाजपा के सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने सोनिया गांधी के पिता को हिटलर की सेना का सैनिक बताया था।

मोहम्मद अली जिन्ना से तुलना
पूर्वी सीएम उमा भारती ने प्रियंका और राहुल की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की। उन्होंने कहा कि सीएए के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- जिन्ना कोई और नहीं, बल्कि राहुल जिन्ना और प्रियंका जिन्ना हैं। जो सीएए पर मुसलमानों में डर दिखाकर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। क्या हम में से किसी ने कहा कि सोनिया गांधी के पिता इटली में मुसोलिनी की सेना के एक सिपाही थे? उमा भारती के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है।

उमा ने कहा- ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि देश के मुसलमानों को खतरा हो जाएगा। उनके पिता के बारे में पूछा जाएगा। यह गलत बात है। हमने तो राहुल, प्रियंका से कभी नहीं पूछा कि सोनिया के पिता मुसोलिनी की सेना में थे। हमने इतिहास की किताबों में पढ़ा है कि उनके पिता मुसोलिनी की सेना में थे तो कहीं उससे उनमें तानाशाही की प्रवृत्ति तो नहीं आ गई।

स्वामी ने सोनिया के पिता को बताया हिटलर का सैनिक
भाजपा के सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी पर हमला बोला था। सोनिया गांधी पर हमला करते हुए सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट किया था कि यह विडंबना है कि कांग्रेस, पीएम मोदी को हिटलर और भाजपा फासीवादी कह रही। कांग्रेस अध्यक्ष के खुद हिटलर की सेना के एक सैनिक की बेटी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के पिता रूस में युद्धबंदी थे। बाद में, वह KGB (सोवियत रूस की खुफिया एजेंसी) से मिल गए थे। उनकी मां मुसोलिनी की फासीवादी यूथ विंग में वॉलंटियर थीं।