
electricity become expensive during peak hours
भोपाल. बढ़ती गर्मी के बीच आगजनी की आशंका के तहत बिजली कंपनी ने किसानों के साथ आमजन को हाइटेंशन लाइनों से दूर रहने की गाइडलाइन जारी की है। कई लोग अपनी दुकान सामान व गांवों में सूखी फसल-घास की ढेरियों को हाइटेंशन लाइन के आसपास ही इक_ा कर देते हैं। कंपनी ने आम जनता तथा खेतों में काम करने वाले किसानों को आगाह किया है कि वे अपनी फसलों अथवा घास की ढेरियां हाईटेंशन लाइनों से दूर लगाएं। जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यदि आंधी तूफान में खंबे /तार टूटे हों तो इसकी सूचना तत्काल शिकायत कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर/ उपाय एप व पास के वितरण केन्द्र कार्यालय में दें। शादी, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त भार हेतु अस्थायी कनेक्शन लें तथा उचित क्षमता की उच्च गुणवत्ता की केबिल का ही उपयोग करें। लाईन के नीचे एवं ट्रांसफार्मरों के नजदीक भवन निर्माण/ दुकान/ बैनर/ ईट भट्टा न लगाएँ। विद्युत लाईन के नीचे कोई स्थाई-अस्थाई निर्माण न करें। फसल इत्यादि का संग्रहण न करें। विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी पर ही निर्माण करें। किसान भाई खेतों में कटाई एवं गहाई की जा रही फसलों को बिजली के तारों के नीचे, बिजली के खम्बों एवं स्थापित ट्रांसफार्मरों / स्टे तारों के पास एकत्रित न करें। खेतों में विद्युत उपयोग हेतु कटी-फटी डोरी का उपयोग न करें।
Published on:
08 Apr 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
