11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कर्मचारियों के जून के वेतन में बड़ा अड़ंगा, सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर दिए सख्त निर्देश

Salary- मध्यप्रदेश के हजारों कर्मचारियों के जून के वेतन में बड़ा अड़ंगा आ गया है।

8th Pay Commission
8th Pay Commission : कर्मचारी संगठन ने उठाया था मामला। Patrika

Salary- मध्यप्रदेश के हजारों कर्मचारियों के जून के वेतन में बड़ा अड़ंगा आ गया है। राज्य के कोष एवं लेखा विभाग द्वारा प्रदेशभर के कलेक्टरों को जारी किए पत्र के कारण कर्मचारियों का वेतन अटक सकता है। विभाग ने कलेक्टरों को सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम यानि आईएफएमआईएस के साथ ईकेवाईसी कराने को कहा है। इसके लिए 30 जून की समय अवधि निर्धारित की है। जिन अधिकारी, कर्मचारियों का इस तिथि तक आईएफएमआईएस के साथ ईकेवाईसी नहीं होगा, उन्हें जून का वेतन नहीं मिलेगा।

एमपी में अधिकारियोें, कर्मचारियों का आईएफएमआईएस से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी लोक सेवकों को एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक करना है। इसके बाद ही वेतन निकल सकेगा।

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana- लाड़ली बहनों को राखी की सौगात, सीएम ने रक्षाबंधन पर अतिरिक्त राशि देने का किया ऐलान

करीब 50 हजार कर्मचारियों का अटक सकता है जून का वेतन

प्रदेश में अभी तक करीब 90 प्रतिशत अधिकारियों, कर्मचारियों का ई-केवाईसी हो चुका है। 10 प्रतिशत कर्मचारियों का ई-केवाईसी शेष है। प्रदेश के करीब 6 लाख नियमित कर्मचारियों, अधिकारियों में से ही करीब 50 हजार कर्मचारियों का ई केवाईसी अभी तक नहीं हुआ जिसपर उनका जून का वेतन अटक सकता है।

लिंकिंग के लिए 14 दिनों का समय दिया

कोष और लेखा विभाग के आयुक्त ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा है। इसमें शेष रहे कर्मचारियों के लिए आईएफएमआईएस के अंतर्गत समग्र आईडी से आधार की लिंकिंग के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है। इसके अभाव में कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन नहीं निकाला जा सकेगा।