27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ भारत मिशन: पांच करोड़ रुपए में बनेंगे 24 नए टॉयलेट, 150 से अधिक हो जाएंगे अब सुलभ

भोपाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में 24 नए पब्लिक टॉयलेट बनाए जाएंगे। पांच करोड़ रुपए में 24 नए टॉयलेट बनाना तय किया गया है। इनके निर्माण के बाद शहर में करीब 150 सुलभ हो जाएंगे। बाजार समेत सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ये राहतभरे रहेंगे।

2 min read
Google source verification
स्वच्छ भारत मिशन: पांच करोड़ रुपए में बनेंगे 24 नए टॉयलेट, 150 से अधिक हो जाएंगे अब सुलभ

स्वच्छ भारत मिशन: पांच करोड़ रुपए में बनेंगे 24 नए टॉयलेट, 150 से अधिक हो जाएंगे अब सुलभ


भोपाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में 24 नए पब्लिक टॉयलेट बनाए जाएंगे। पांच करोड़ रुपए में 24 नए टॉयलेट बनाना तय किया गया है। इनके निर्माण के बाद शहर में करीब 150 सुलभ हो जाएंगे। बाजार समेत सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ये राहतभरे रहेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर के हर क्षेत्र में शौचालय बनाने की कवायद की जा रही है। निजी एजेंसी के माध्यम से निगम ये काम करवा रहा है। आठ-आठ शौचालय के तीन टेंडर जारी किए गए हैं। निर्माण एजेंसी ही इनकी डिजाइन बनाने के साथ निर्माण करेगी। रखरखाव भी उसके पास ही होगा। प्रति टॉयलेट करीब 21 लाख रुपए खर्च तय है।

शहर में वल्र्ड क्लास स्मार्ट वॉशरूम कैफे की जरूरत
- भोपाल में अब इंदौर- ग्वालियर की तर्ज पर स्मार्ट वॉशरूम कैफे खोलने की मांग हो रही है। इंदौर में करीब 28 कैफे है, जबकि ग्वालियर में 11 बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। भोपाल राजधानी होने के बावजू यहां इस तरह की कोई कवायद नहीं है। विश्वस्तरीय मानकों के साथ लोगों को टॉयलेट के साथ एक कैफे की सुविधा देने वाले ये वॉशरूम शहरवासियों के साथ यहां बाहर से घुमने के लिए आने वालों के लिए विशेष आकर्षण बन सकते हैं।

100 से अधिक सुलभ, संचालन के लिए एजेंसी तय करने की जरूत
- शहर में 100 सुलभ पर सुविधाओं की दरकार है। महिलाओं को सेनेटरी पेड से लेकर शॉप तक नहीं है। आधे से अधिक के नल की टोटियां खराब है और समय पर सफाई तक नहीं होती है। दरअसल यहां व्यवस्था का जिम्मा जिन निजी एजेंसियों को दिया हुआ था ठेका नहीं बढऩे से बीते चार माह से उन्होंने काम बंद कर दिया।

कोट्स
स्वच्छता मिशन के तहत हम लगातार भ्रमण कर रहे हैं। पब्लिक टॉयलेट कई जगह पर नहीं है। इन्हें तैयार कराया जाएगा। अभी नए टॉयलेट का काम हो रहा है, इसपर संबंधितों से चर्चा करके जो बेहतर होगा वह कराया जाएगा।
- मालती राय, महापौर