13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी साध्वी से जाकर जेल में मिले थे अग्निवेश, अब उन्हीं को हराने के लिए करेंगे प्रचार, कहा- बुर्का पर लगे प्रतिबंध

कभी साध्वी से जाकर जेल में मिले थे अग्निवेश, अब उन्हीं को हराने के लिए करेंगे प्रचार, कहा- बुर्का पर लगे प्रतिबंध

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 05, 2019

swami agnivesh

भोपाल. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश भी अब भोपाल से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के पक्ष में आ गए हैं। वे साध्वी प्रज्ञा के हराने के लिए भोपाल में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे एक लाख लोग देश में बीजेपी को हराने के लिए काम कर रहे हैं। अग्निवेश ने कहा कि बुर्का पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए।

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा से मई 2013 स्वामी अग्निवेश ने भोपाल केंद्रीय कारा में जाकर मुलाकात की थी। इसके साथ ही उनकी सेहत की जानकारी ली थी। साथ ही स्वास्थ्य के आधार पर उनके लिए जमानत की मांग की थी। उस वक्त अग्निवेश ने कहा था कि वो कोर्ट का पूरा सम्मान करेंगी।

वक्त बदला तो अब अग्निवेश के सुर भी बदल गए हैं। उऩ्होंने भोपाल में कहा कि साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाना बीजेपी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अग्निवेश ने यह भी कहा कि पूरे देश में कोई नागरिक अगर बीजेपी को वोट देता है, तो वह हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ाता है। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी साम्प्रदायिकता की राजनीति करती है। उन्होंने साफ कहा कि साध्वी संत नही हैं।

वहीं, श्रीलंका ब्लास्ट के बाद बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर छिड़े बहस पर भी स्वामी ने जवाब दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बुर्का बिल्कुल जरूरी नहीं है। इस पर खुद मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़कर के खुद ही प्रतिबंध लगवा देना चाहिए। अग्निवेश ने उदाहरण देते हुए कहा कि ठीक वैसे ही, जैसे आर्य समाज ने घूंघट प्रथा को लेकर बड़ा आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बाल विवाह के खिलाफ भी आंदोलन चलाया। अग्निवेश ने कहा कि मैंने कई जगह पर और खुली सभा में बुर्के का विरोध किया है।