19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swine flu se bachne ki dua – इस दुआ से मिलेगी स्वाइन फ्लू से राहत

कहते हैं कभी-कभी बीमारियों से बचने के लिए दवाईयों के साथ दुआ भी बहुत काम आती है। और जब बात स्वाइन फ्लू जैसे जानलेवा बीमारी की हो तो दुआ करना भी बहुत ही असरदार साबित होता है।

2 min read
Google source verification

image

alka jaiswal

Jun 30, 2017

swine flu se bachne ki dua

swine flu se bachne ki dua


भोपाल। कहते हैं कभी-कभी बीमारियों से बचने के लिए दवाईयों के साथ दुआ भी बहुत काम आती है। और जब बात स्वाइन फ्लू जैसे जानलेवा बीमारी की हो तो दुआ करना भी बहुत ही असरदार साबित होता है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो दवा तो करते हैं लेकिन इससे बचाव के लिए की जाने वाली दुआ से अनजान होने के कारण ये दुआ नहीं कर पाते हैं। आइये जानते हैं कि स्वाइन फ्लू होने पर हमें कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए।

क्यों होता है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू H1N1 infuenza वायरस से होता है और ये बीमारी बहुत ही संक्रामक होती है। ये वायरस स्वाइन फ्लू से जूझ रहे मरीज़ों के खांसने या फिर छींकने के दौरान मुंह और नाक से निकली छोटी बूंदो के साथ बाहर आ जाते हैं और ये हवा में करीबन 24 घंटो तक रहते हैं।

जो भी व्यक्ति इस हवा में सांस लेता है ये वायरस उनके अंदर प्रवेश कर जाते हैं। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस वायरस युक्त बूंदो से संक्रमित दरवाजे का हैंडल, गिलास, तकिया, तौलिया या फिर कोई अन्य वस्तु को छूता है और छूने के बाद इन्हीं संक्रमित हाथों को अपने मुंह या नाक के पास रखता है तो वह व्यक्ति भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।

ये होते हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू बहुत ही गंभीर बीमारी है। अगर शुरुआत में ही इसके लक्षण से इसका पता लगा लिया जाए तो इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। आईये जानते हैं क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण।
1. भूक न लगना
2. खांसी
3. बुखार
4. नाक से पानी बहना या नाक जाम हो जाना
5. सिरदर्द
6. कमजोरी या थकान
7. बदनदर्द, उलटी
8. मांसपेशियों में खिचाव
9. ठंडा लगना
10. गले में खराश या गले में कुछ अटका हैं ऐसा महसूस होना

स्वाइन फ्लू से छुटकारा पाने के लिए पढ़ें ये दुआ
अल्लाहुमा इन्नी आउज़ुबिका मिनल बरासी
वलजुनूनी वल्जज़ामी सय्यील अस्काम

इस दुआ को तीन बार पढ़ना से स्वाइन फ्लू जैसे बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है।

ये होती है स्वाइन फ्लू की दवा
अगर आपको स्वाइन फ्लू का कोई भी लक्षण अपने या फिर अपने परिचित में दिखे तो तुरंत ही उसको डॉक्टर के पास ले जाकर उसका इलाज कराएं। स्वाइन फ्लू के मरीज़ों को हमेशा डॉक्टर की देखरेख में रखा जाता है। इसके इलाज के लिए Tamiflu (Oseltamivir) नाम की दवा दी जाती है। ये दवा मरीज़ की उम्र और वज़न के हिसाब से दी जाती है। जब मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो जाता है, उसके बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जाती है।