जो भी व्यक्ति इस हवा में सांस लेता है ये वायरस उनके अंदर प्रवेश कर जाते हैं। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस वायरस युक्त बूंदो से संक्रमित दरवाजे का हैंडल, गिलास, तकिया, तौलिया या फिर कोई अन्य वस्तु को छूता है और छूने के बाद इन्हीं संक्रमित हाथों को अपने मुंह या नाक के पास रखता है तो वह व्यक्ति भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।