
भोपाल। शहीद भवन में मंगलवार को हम थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक 'अमर सेनानी' का मंचन किया गया। नाटक स्वाधीनता संग्राम में तात्या टोपे के योगदान पर आधारित है। इसका लेखन डॉ. सुरेश शुल्क व निर्देशन बालेंद्र सिंह ने किया है। नाटक की शुरुआत नाना साहब, तात्या टोपे और अजीमुल्ला खां से होती है जो अंग्रेजों के विरुद्ध योजना बनाते हैं। वे ऐसे राजाओं को तैयार करते हैं जो अंग्रेजों से मजबूरी में दबे हैं, वे उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के लिए तैयार करने की योजना बनाते हैं।वहीं, तात्या टोपे अपने आदमियों को साधु, ज्योतिषी और पुजारी के भेष में भेजने की योजना बनाते हैं तो पता चलता है कि गांव में हाहाकार मचा हुआ है पैदावार नहीं हो रही है।
जबरन वसूल रहे थे लगान
नाटक में आगे दिखाया गया कि इसके बाद भी अंग्रेज अफसर आम जनता पर रहम नहीं कर रहे थे। खाने को घर में एक दाना नहीं है, फिर भी लगान वसूला जा रहा है। इसी बीच क्रांतिकारी साधु, ज्योतिषी, पुजारी के भेष में गांव के युवाओं को, किसानों को एकजुट होने और क्रांति के लिए तैयार करते हैं। 31 मई 1857 को क्रांति की तिथि रखी गई और योजना के तहत सभी छोटे राजाओं, जमीदारों, किसानों और अंग्रेजी सेना में भारतीय सिपाहियों को संगठित करने का कार्य शुरु हो गया लेकिन अंग्रेजों द्वारा मानसिंह पर दबाव बनाने पर एवं राज्य पर आंच आते देख सोए हुए तात्या को अंग्रेजों के हवाले कर देता है। हालांकि, धीरे-धीरे आजादी की ये अलख देशभर में फैल जाती है।
Published on:
19 Apr 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
