
भोपाल। शिक्षकों को ही दुनिया को बदलने वाला माना जाता है, क्योंकि वहीं आने वाले भविष्य को शिक्षा जानकारी सहित संस्कार तक देते हैं। जानकारों का मानना है कि यदि शिक्षक ही गलत जानकारी देगा तो आने वाली पीडी गलत दिशा में भटक जाएगी, ऐसे में वहीं हैं जो देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।
शिक्षकों के प्रति अपनी श्रृद्धा और आदर जताने का शिक्षक दिवस से बेहतर कोई दूसरा दिन नहीं है। भारत में डॉ. सरवप्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, यह दिवस उन शिक्षकों तक पहुंचने के लिए एक शानदार प्रयास माना जाता है, जिन्होंने आपको प्रेरित किया और आपको महत्वपूर्ण सबक सिखाया। दरअसल डॉ. सरवप्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था इसी कारण शिक्षक दिवस भी 5 सितंबर को ही मनाया जाता है।
डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न प्राप्तकर्ता थे। इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में 1962 से उनके राष्ट्रपति बनने के बाद मनाया जाने लगा। इस दिन उनके कुछ छात्रों और साथियों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए आग्रह किया था। इस पर डॉ. सर्वपल्ली ने उनसे कहा कि मेरे जन्मदिन को मनाने की जगह इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। डॉ. सर्वपल्ली का मानना था कि एक शिक्षक का दिमाग देश के सभी दिमागों में उच्च होता है। उस दिन के बाद से 5 सितंबर को भारत में शिक्षा दिवस मनाया जाने लगा। इस दिन शिक्षकों को उनके कार्य के लिए विशेष सम्मान दिया जाता है।
कुछ खास मैसेज है जो आप अपने शिक्षकों को भेज सकते हैं:
- सबसे अच्छे शिक्षक, हृदय से पढ़ते हैं, किताब से नहीं। एक अद्भुत शिक्षक होने के लिए धन्यवाद अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!
- औसत दर्जे का शिक्षक बताता है अच्छे शिक्षक बताते हैं बेहतर शिक्षक दर्शाता है महान शिक्षक प्रेरित करता है वास्तव में प्रेरणादायक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!
- एक शिक्षक एक हाथ लेता है, मन खोलता है और दिल को छूता है आपने सभी के लिए धन्यवाद किया है अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!
मदन मोहन मालवीय के अनुसार, ‘एक बच्चा जो आगे चलकर किसी का पिता होगा, उसके मन को ढालना उसके शिक्षक पर बहुत निर्भर करता है।’ उसे किस अनुरूप ढालना है ये सिर्फ एक शिक्षक पर ही निर्भर करता है।
शिक्षक की विद्यार्थियों, समाज और देश की शिक्षा में बहुत सारी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। लोग, समाज और देश का विकास एवं वृद्धि शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करता है, जो केवल अच्छे शिक्षक के द्वारा दी जाती है।
कुछ महत्वपूर्ण कोट्स:
"सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में सहायता करते हैं।"
- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
"यदि देश भ्रष्टाचार मुक्त होना है और सुंदर दिमाग का देश बन गया है, तो मैं दृढ़ता से महसूस करता हूं कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो अंतर कर सकते हैं। वे पिता, माता और शिक्षक हैं।"
- डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हमें याद रखें: एक पुस्तक, एक पेन, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकता है।"
- मलाला यूसूफ़जई
"आप धनुष हैं जिनसे आपके बच्चों को जीवित तीरों को भेजा जाता है।"
- खलील जिब्रान
"शिक्षण एक बाल्टी भरना नहीं है, बल्कि आग की रोशनी है।"
-विलम बटलर येट्स
"सही शिक्षा सही उत्तर देने की तुलना में सही प्रश्नों को दे रही है।"
- जोसेफ अल्बर्स
शिक्षक दिवस पर स्पीच में ये बोलकर जीत लें टीचर्स का दिल:
5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें छात्र भाग लेते हैं और उनके काम को समझने के लिए एक दिन के लिए उनकी जगह लेते हैं। साथ ही शिक्षा संस्थानों में होने वाले कार्यक्रमों में छात्रों को इस दिन भाषण देने के लिए भी कहा जाता है।
कई छात्र जो लेखन में बेहद अच्छे होते हैं वो इस दिन अपना लिखा हुआ लेख अपने शिक्षकों के सम्मान में पेश कर सकते हैं। कई बार इस तरह का भाषण लिखने में बहुत समय लग जाता है जो छात्र अपने शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर भाषण देने वाले हैं आज उनकी मदद के लिए शिक्षक दिवस पर दिया जाने वाला भाषण लेकर आए हैं इसका प्रयोग करके बच्चे अपने शिक्षकों और अपने सहपाठियों को शिक्षक दिवस की महत्वता बता सकते हैं।
Published on:
04 Sept 2017 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
