27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र सरकार की सख्ती प्रदेश में बिजली सब्सिडी पर पड़ रही है भारी

केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन, सब्सिडी हर महीने दो, पूरी ऑडिट रिपोर्ट भी भेजो।

2 min read
Google source verification
electricity_subsidy.png

भोपाल. बिजली सब्सिडी के मामले में केंद्र की सख्ती मध्यप्रदेश को भारी पड़ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने साफ कह दिया है कि बिजली की सब्सिडी का भुगतान अब हर महीने किया जाए। ऐसा नहीं होने पर केंद्र की बिजली योजनाओं की मदद रुक सकती है। मध्यप्रदेश ने सब्सिडी भुगतान में टाइम पीरियड में छूट चाही थी, लेकिन केंद्र ने इससे इनकार कर दिया। अब स्थिति यह है कि मध्यप्रदेश कम से कम तीन महीने की छूट चाहता है, लेकिन इसकी अनुमति भी नहीं मिल पाई है।

कोरोना के कारण आर्थिक मोर्चे पर स्थिति बेहतर नहीं है। इस कारण बिजली सब्सिडी को लेकर परेशानी हो रही है। सरकार बिजली सब्सिडी घटाने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। हालांकि इस पर मंत्रियों की समूह गठित कर दी गई है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार के सामने रखी जाएगी। ऐसे में संभव है कि आगे चलकर इसमें कमी की जाए।

Must See: मध्य प्रदेश में भी जहरीली हवा, धूल-धुएं से बढ़ा प्रदूषण

मध्यप्रदेश के लिए बिजली सब्सिडी का गणित ज्यादा भारी है, क्योंकि सरकार करीब 21 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी को कम करने के लिए बीते छह महीने से सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए मंत्रियों का समूह भी गठित किया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

ऊर्जा मंत्रालय ने गाइडलाइन दी है कि राज्य की ओर से बिजली कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी त्वरित दी जाए। मासिक तौर पर भुगतान हो। मप्र चाहता है कि सालभर में कभी भी सब्सिडी देने की छूट मिले। साल के आखिर में केंद्र सब्सिडी की जवाबदेही तय हो। दिक्कत ये कि यदि सब्सिडी तुरंत दी जाएगी तो वह पैसा तुरंत चुकाना होगा। प्रदेश के पास अभी इतना पैसा नहीं है। सालभर के पीरियड में सरकार बजट एडजेस्टमेंट कर लेती है। मासिक या तिमाही भुगतान में यह नहीं हो सकेगा। केंद्र ने फिलहाल अधिकतम तीन माह की देरी को फौरी तौर पर मौखिक रूप से माना है।

Must See: कोरोना की आहटः एम्स में कोविड इमरजेंसी यूनिट फिर हुई शुरू

वही सब्सिडी का पूरा हिसाब और ऑडिट रिपोर्ट दी जाए। यह ऑडिट रिपोट्र्स भी भुगतान के बाद त्वरित दी जाए। यानी मासिक या तिमाही प्रक्रिया के तहत दी जाए। मध्यप्रदेश सब्सिडी राशि की तरह ही हिसाब व ऑडिट रिपोट्र्स भी सालाना देना चाहता है। वित्तीय सत्र के अंत में पूरी रिपोर्ट देने की बात कही गई है, लेकिन केंद्र ने इसे नहीं माना है। मध्यप्रदेश को हर महीने रिपोर्ट देने व ऑडिट में दिक्कत यह है कि इससे हर महीने की आर्थिक जवाबदेही तय हो जाएगी। बजट नहीं होने की स्थिति में प्रदेश डिफाल्टर ग्रेड में आ सकता है। सालाना देने पर वह ऑडिट एडजेस्टमेंट कर सकता है।

Must See: इंदौर का सफाई में पंच, शिवराज बोले - वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से