29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायल-100 पर फोन कर गाली देने वालों की अब खैर नहीं, भेजे जाएंगे जेल

हर महीने मसखरों के आते हैं 80 हजार से अधिक कॉल, पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के एसपी को भेजी गई ऐसे नंबरों की सूची

2 min read
Google source verification
1.png

भोपाल. पुलिस की अहम सवा डायल-100 (Dial-100) के कॉल सेंटर को मसखरों ने मस्ती, मजाक और बदसलूकी का साधन बना दिया है। कई लोग गाली-गलौज तक करने से पीछे नहीं हटते। बड़े पैमाने पर आ रहे इन कॉल से परेशान पुलिस ने इन लोगों को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। अब डायल 100 पर फोन कर मसखरी करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से हर जिले के एसपी को ऐसे लोगों के फोन नंबर की सूची भेजी जा रही है, जिनसे डायल-100 के कॉल सेंटर में गाली-गलौज की गई है। इतना ही नहीं डायल-100 पर बड़ी संख्या में गलत सूचनाएं भी दी जा रही हैं। राजधानी स्थित कॉल सेंटर पर गलत सूचना और बदसलूकी वाले हर महीने80 हजार से अधिक कॉल आते हैं।

गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई
डायल 100 की एसपी बीना सिंह कहती हैं कि डायल १०० सेवा पर कॉल कर गाली गलौच करने वाले कॉलर को सबक सिखाने के लिए इन कॉलर की जानकारी पुलिस अधीक्षकों के साथ साझा की जा रही है ताकि कार्रवाई की जाए।

कॉल सेंटर पर आने वाले कॉल्स की स्थिति
वर्ष 2015 में डायल 100 सेवा शुरू की गई थी, जिसमें तत्काल सहायता के लिए जरूरतमंद पुलिस को बुला सकते हैं। इसके लिए भोपाल में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर बनाया गया है। यहां 24 घंटे कॉल रिसीव किए जाते हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती है। पांच साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि कॉल सेंटर को लोगों ने मनोरंजन और मौज मस्ती का साधन बना लिया है। पांच साल में पुलिस के पास 5 करोड़ 36 लाख से ज्यादा कॉल आए।

छह माह से दो साल तक की सजा
रिटायर्ड डीजी आरएलएस यादव कहते हैं कि शासकीय काम में लगे लोगों को फोन कर गाली-गलौज करना, धमकी देना, अश्लील भाषा का प्रयोग करना या गलत सूचना देने पर आईपीसी में अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती हैं। इनके लिए आईपीसी में सजा भी निर्धारित की गई है। इस तरह के मामलों में छह माह से दो साल तक की जेल भी हो सकती है।