24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack Serious Symptoms: बाल झड़ रहे हैं तो हो जाएं ALERT, क्योंकि ये हो सकता है ‘दिल का मामला’

Heart Attack Serious Symptoms: इस खबर में हम आपको बता रहे हैं हार्ट अटैक के ऐसे लक्षण जो हमारी बॉडी में महीनों पहले नजर आने लगते हैं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम अपने बालों की स्थिति या हेयर लाइंस से भी हार्ट अटैक के संकेत पा सकते हैं, लेकिन कैसे...? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

3 min read
Google source verification
heart_attack_serious_and_major_symptoms_showing_our_body_before_some_month_on_face_ears_and_hair_line.jpg

heart attack Serious Symptoms : हार्ट अटैक या दिल का दौरा आज एक आम बीमारी है बुजुर्गों से लेकर युवा, किशोर और मासूम तक इसके कारण मौत की नींद सो रहे हैं। जैसे ही किसी को सीने में दर्द के साथ बाएं हाथ में दर्द, कमजोरी महसूस होना, जबड़े के साथ गर्दन में दर्द होना, पसीना आना आदि को हार्ट अटैक के लक्षण मानते हैं। लेकिन ये लक्षण जब तक नजर आते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यदि तुरंत इलाज मिल जाए तो भगवान का शुक्र, लेकिन इलाज में जरा भी देरी से जान चली जाती है और हम देखते रह जाते हैं। इससे उलट हार्ट अटैक के कुछ गंभीर लक्षण ऐसे हैं, जिन्हें हम अर्ली साइन कह सकते हैं और हार्ट अटैक आने से पहले ही संभल सकते हैं।

जीहां दरअसल हमारी बॉडी कुछ ऐसे संकेत देती है, जिन्हें यदि समय रहते समझ लिया जाए तो उम्र लंबी और जिंदगी खुशहाल हो सकती है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं हार्ट अटैक के ऐसे लक्षण जो हमारी बॉडी में महीनों पहले नजर आने लगते हैं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम अपने बालों की स्थिति या हेयर लाइंस से भी हार्ट अटैक के संकेत पा सकते हैं, लेकिन कैसे...? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

क्यों आता है हार्ट अटैक

- वर्तमान में हार्ट अटैक के बड़े कारणों में से एक है हमारी लाइफ स्टाइल

- बेड फूड हेबिट्स जैसे गलत समय पर और अनहेल्दी चीजों का सेवन

- वर्क आउट या एक्सरसाइज न करना।

- और इन सभी बुरी आदतों के कारण बढ़ने वाला मोटापा।

- दरअसल ये सभी आदतें हमारे शरीर को बेड कोलेस्ट्रॉल का घर बना देती हैं।

- पानी कम पीने की आदत के कारण बॉडी डिटॉक्स नहीं हो पाती और शरीर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती।

- बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल हमारी नसों की दीवारों पर जमने लगता है और धीरे-धीरे नसों को ब्लॉक करने लगता है।

- यही हाल हमारे ब्लड को पंप करने वाली मशीन दिल का होता है, जहां कोलेस्ट्रॉल नसों को ब्लॉक कर देता है और यही ब्लॉकेज हार्ट अटैक का कारण बनते हैं।

घटती हेयरलाइन या सिर में गंजेपन के धब्बे

आपको जानकर हैरानी होगी कि गंजापन हृदय रोग के जोखिम का बड़ा कारक हो सकता है। खासतौर पर हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन और कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों में यह हार्ट अटैक के लक्षणों में से एक लक्षण माना जा सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हाई कोलेस्ट्रॉल और सिर में गंजेपन वाले पुरुषों में हाई कोलेस्ट्रॉल वाले पुरुषों की तुलना में हृदय रोग का जोखिम लगभग तीन गुना ज्यादा होता है। क्योंकि रिसर्च बताती हैं कि बालों का झडऩा और हृदय रोग के बीच जैविक लिंक में पुरुष हार्मोन का ऊंचा स्तर शामिल हो सकता है।

पलकों के आसपास कोलेस्ट्रॉल जमा होना

हार्ट अटैक के गंभीर लक्षणों में शामिल है कोलेस्ट्रॉल का पलकों के चारों और पीलापन पैदा करना, पलकों में दाने नजर आना, इसे जैन्थिलैज्मा कहा जाता है। यह रक्त में असामान्य लिपिड स्तर से जुड़ा होता है, जिसे डिस्लिपिडेमिया के रूप में जाना जाता है। डिस्लिपिडेमिया धमनियों की दीवारों पर कोलेस्ट्रॉल के निर्माण के जोखिम को बढ़ाता है। यह बिल्डअप हृदय, मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों में प्रवाह को प्रतिबंधित कर सकता है और इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

इयरलोब की दरारें

एक रिसर्च जो 340 मरीजों पर की गई। इनकी रिसर्च के दौरान सामने आया कि ईयरलोब क्रीज उम्र बढऩे और कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) से जुड़ा एक संकेत है। ये दरारें उन लोगों में ज्यादा थीं, जिनमें हार्ट अटैक का खतरा बहुत ज्यादा था। यही नहीं एक रिसर्च के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं में इयरलोब क्रीज और मृत्यु के दिल से जुड़े कारणों के बीच स्ट्रॉन्ग रिलेशन था।

ये भी पढ़ें: Best Ways To Clean White Socks : सफेद मोजों को क्लीन करने के मैजिकल Hacks
ये भी पढ़ें :इस समय दिखने वाले सपने होते हैं सच, पं. प्रदीप मिश्रा बोले, किसी को भी न करें शेयर