31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिस्टल लेकर Tik Tok पर अपलोड करता था वीडियो, पुलिस ने देखा तो हत्थे चढ़ा

फेसबुक आईडी पर भी शेयर किए थे फोटो, दो और बदमाश गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Tik Tok Video with Pistol

पिस्टल लेकर Tik Tok पर अपलोड करता था वीडियो, पुलिस ने देखा तो हत्थे चढ़ा

भोपाल. अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े तीन बदमाशों को टिक-टॉक और फेसबुक पर फोटो वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ गया। क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कडिय़ां जोड़ती चली गई और बदमाशों को दबोच लिया। तीनों के कब्जे से पांच पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लेकर टिक-टॉक पर वीडियो शेयर करता था। यह सूचना पुलिस तक पहुंच गई और उसके साथ तीनों बदमाश पकड़े गए।

क्राइम ब्रांच एएसपी निश्चल झारिया ने बताया, सूचना मिली कि सलमान नाम का एक युवक अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है। दोस्तों के बीच धाक जमाने के लिए पिस्टल दिखाकर प्रदर्शन करता है। कुछ दिन पहले पिस्टल लेकर टिक-टॉक पर वीडियो शेयर किया है।

शनिवार रात पुलिस ने जहांगीराबाद स्थित वेटरनरी अस्पताल के पीछे इलाके की घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलमान (25) निवासी कोहेफिजा, इमरान मेनन (24) निवासी बुधवारा और नीलेश (26) निवासी टीटीनगर बताया। तलाशी में सलमान से दो देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस, इमरान से दो देशी पिस्टल व एक कारतूस तथा नीलेश से एक देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जिससे खरीदे हथियार, उसकी सड़क हादसे में मौत
प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उसने यह हथियार कासिम नाम के युवक से खरीदे थे। कासिम की एक सड़क हादसे में कुछ महीने पहले मौत हो चुकी है। सलमान तब से ही उक्त हथियारों को अपने छिपाकर रखे हुए था। एक ग्राहक से बात होने के बाद वह दोनों साथियों के साथ हथियार बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। सलमान और इमरान का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन नीलेश के खिलाफ करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Story Loader