18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म केस में एमपी का बीजेपी नेता गिरफ्तार, होटल पर चल सकता है बुलडोजर

BJP leader Sanjay Yadav एमपी में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
Tikamgarh rape accused BJP leader Sanjay Yadav arrested by police

Tikamgarh rape accused BJP leader Sanjay Yadav arrested by police

Tikamgarh rape accused एमपी में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। मामला सामने आने के बाद पार्टी ने नेता को निष्कासित कर दिया है। अब आरोपी नेता के होटल पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। प्रदेश के टीकमगढ़ में दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता संजय यादव Tikamgarh rape accused BJP leader Sanjay Yadav को पुलिस ने पकड़ लिया है। नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

बीजेपी नेता संजय यादव को पुलिस ने एसपी ऑफिस के गेट से गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसियों ने उसकी होटल पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। इस संबंध में एसपी दफ्तर में ज्ञापन भी दिया गया है। इधर यादव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने उसे निष्कासित कर दिया।

आरोपी संजय उर्फ संजू यादव पर हवेली रोड स्थित होटल कान्हा पैलेस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है। किशोरी की शिकायत है कि जब आरोपी संजय यादव दुष्कर्म कर रहा था तब उसका साथी इस वारदात का वीडियो बना रहा था। वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और सोने के जेवर ले लिए। परेशान होकर उसने वारदात के बारे में परिजनों को बताया तब पुलिस को शिकायत की गई।

परिजनों और समाज के लोगों के साथ युवती ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों रोहित साहू और विशाल साहू को गिरफ्तार कर लिया था जबकि​ सोमवार को संजय यादव को धर दबोचा। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने उसे SP दफ्तर के बाहर पकड़ा।

दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस भी मुखर हो गई है। विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, विधायक चंदा रानी गौर, जिला कांग्रेस प्रभारी रेखा चौधरी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को ज्ञापन सौंपा। आरोपियों को सख्त सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसके साथ ही आरोपी बीजेपी नेता संजय यादव की होटल कान्हा पैलेस पर बुलडोजर चलाने की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।