पर्यटन स्थलों पर सुविधा बढऩे से बढ़ेंगे हजारों पर्यटक
भोपालPublished: Jun 17, 2023 11:52:16 pm
शहर में खूबसूरत राहतगढ़ वॉटरफॉल, गढ़पहरा किला, राजघाट बांध और ऐरण है ऐतिहासिक स्थल
पिकनिक दिवस पर खास रिपोर्ट


पर्यटन स्थलों पर सुविधा बढऩे से बढ़ेंगे हजारों पर्यटक
सागर. सागर को प्रकृति ने खूबसूरती से नवाजा है। यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे, लेकिन वर्षों से इन स्थलों का विकास ही नहीं हुआ। राहतगढ़ वाटरफॉल, गढ़पहरा, एरण, आपचंद की गुफाएं और राजघाट जैसे सुंदर पर्यटन स्थल हैं। इन क्षेत्रों का विकास किया जाए तो हर वर्ष सरकार के खजाने में भी करोड़ों रुपए की आय बढ़ जाएगी। शहर के इन स्थानों पर पहुंचने वाले लोग यहां सुविधाओं की मांग कर करे हैं। पिकनिक दिवस के मौके पत्रिका की खास रिपोर्ट -