scriptवन विभाग के सचिव सहित दो दर्जन से अधिक आइएफएस अधिकारियों के तबादले | transfer of IFS officers in madhya pradesh | Patrika News

वन विभाग के सचिव सहित दो दर्जन से अधिक आइएफएस अधिकारियों के तबादले

locationभोपालPublished: Jan 31, 2021 02:49:52 am

Submitted by:

govind agnihotri

16 अधिकारियों को मिली पदोन्नति

transfer of IFS officers in madhya pradesh

वन विभाग के सचिव सहित दो दर्जन से अधिक आइएफएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल. राज्य शासन ने वन विभाग के सचिव हरिशंकर मोहंता और वन विहार नेशनल पार्क भोपाल की संचालक कमलिका मोहंता सहित 26 वन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें छह अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (एपीसीसीएफ) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जबकि वनसंरक्षक से डीएफओ स्तर के 16 अधिकारियों को पदोन्नति दी है। विभाग के सचिव का पद फिलहाल खाली रखा गया है। पहले इस पद पर एपीसीसीएफ स्तर के अधिकारी को लाने की तैयारी थी, पर शासन से मंजूरी नहीं दी। दरअसल, ये पद सीसीएफ स्तर का है।

कौन – कहां से – कहां
डॉ. धर्मेंद्र वर्मा- एपीसीसीएफ प्रशासन-दो- एपीसीसीएफ राज्य वन विकास निगम
राकेश कुमार यादव- एपीसीसीएफ राज्य वन विकास निगम- एपीसीसीएफ प्रशासन-एक
रमेश श्रीवास्तव- एपीसीसीएफ प्रशासन-एक- एपीसीसीएफ निगरानी एवं मूल्यांकन
महेंद्र सिंह धाकड़- एपीसीसीएफ निगरानी एवं मूल्यांकन- एपीसीसीएफ प्रशासन-दो
शशि मलिक- एपीसीसीएफ कार्य आयोजन इंदौर- एपीसीसीएफ सह पदेन सीएफ ग्वालियर
बीएस अन्न्गिेरी- एपीसीसीएफ सह पदेन सीएफ ग्वालियर- एपीसीसीएफ कार्य आयोजन इंदौर
कमलिका मोहंता- क्षेत्र संचालक वन विहार नेशनल पार्क भोपाल – सीसीएफ उज्जैन वृत्त
अजय कुमार यादव- सीसीएफ उज्जैन वृत्त- क्षेत्र संचालक वन विहार नेशनल पार्क भोपाल
हरिशंकर मोहंता- सीसीएफ एवं सचिव वन- सीसीएफ इंदौर वृत्त
आरपी राय- सीसीएफ छतरपुर वृत्त- सीसीएफ होशंगाबाद वृत्त
वायपी सिंह- सीसीएफ शिवपुरी वृत्त- क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व सीधी
सीएम निनामा- सीसीफ इंदौर वृत्त- संचालक सिंह परियोजना ग्वालियर
एपीएस सेंगर- वमं अधिकारी टीकमगढ़ सा. वमं- वमं अधिकारी कार्य आयोजना बालाघाट
एसकेएस तिवारी- वमं अधिकारी छिंदवाड़ा उत्पादन- वमं अधिकारी दक्षिण सिवनी सा. वमं
अनुराग कुमार- वमं अधिकारी सिवनी उत्पादन- वनमंडल अधिकारी छतरपुर सा. वनमंडल
मयंक चांदीवाल- वनमंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल सा.- वनमंडल अधिकारी गुना सा.
एसएम प्रीथा- वनमंडल अधिकारी बैतूल उत्पादन- वनमंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल सा.
अधर गुप्ता- वनमंडल अधिकारी अनूपपुर सा. – वनमंडल अधिकारी उत्तर शहडोल सा.
मोहित सूद- प्रशिक्षु उप वनमंडल अधिकारी बालाघाट सा.- वनमंडल अधिकारी उमरिया सा.
अजय कुमार पांडे- वनमंडल अधिकारी हरदा उत्पादन- वनमंडल अधिकारी रायसेन.
एमएस श्रीवास्तव- उप वन सं. वन विकास निगम बालाघाट- उप वमं अधिकारी शिवपुरी
दिनेश राजौरा- उप वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सा.- अनुदेशक वन विद्यालय झाबुआ
शीतला प्रसाद शाक्य- उप वमं अधिकारी टीकमगढ़ सा.- सहायक वसं अनु. वृत्त ग्वालियर
सुनील कुमार गुप्ता- सहायक वसं अनु. वृत्त ग्वालियर- अनुदेशक वन विद्यालय बालाघाट
विजय मौरे- प्रशिक्षु सहायक वसं पीसीसीएफ कार्यालय- उप वमं अधिकारी सारणी सा. उ. बैतूल
तरुण डेहरिया- प्रशिक्षु संलग्न अधिकारी वनवृत्त शहडोल- संलग्न अधिकारी उ. शहडोल
ओमकार सिंह मर्सकोले- अधीक्षक सिंघौरी अभयारण्य औबेदुल्लागंज सामान्य वनमंडल- सहायक संचालक पिपरिया उप वनमंडल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
लोकेश निरापुरे- सहायक संचालक पिपरिया उप वनमंडल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व- अनुदेशक रेंजर कॉलेज बालाघाट
केबी गुप्ता- उप वमं अधिकारी बक्सवाहा सा. वमं छतरपुर- अनुदेशक वन विद्यालय शिवपुरी
विजय कुमार गुप्ता- उप वमं अधिकारी सा. सेंधवा वमं- उप वमं अधिकारी सा. बड़वाह वमं
सुदेश माहीवाल- उप वन मंडल अधिकारी प. कालीभीत उत्पादन वन मंडल खंडवा- उप वन संरक्षकवन विकास निगम बालाघाट
माधव सिंह मौर्य- उप वनमंडल अधिकारी सा. बड़वाह वनमंडल- उप वनमंडल अधिकारी सात्र सबलगढ़ वनमंडल मुरैना

ये हुए पदोन्नत
डीके पालीवाल- सीएफ गुना- सीसीएफ शिवपुरी वृत्त
राजीव मिश्रा- सीएफ कार्यआयोजना शहडोल- सीसीएफ कार्यआयोजना शहडोल
महेंद्र सिंह सिसौदिया- प्रभारी सीसीएफ खंडवा वृत्त- सीसीएफ खंडवा वृत्त
लखनलाल उइके- सीएफ कार्य आयोजना जबलपुर- सीसीएफ कार्य आयोजना जबलपुर
अनिल कुमार सिंह- सीएफ कार्य आयोजना बैतूल- सीसीएफ कार्य आयोजना बैतूल
बृजेंद्र झा- सीएफ कार्य आयोजना होशंगाबाद- सीसीएफ कार्य आयोजना होशंगाबाद
शिवसिंह उद्दे- सीएफ कार्य आयोजना सिवनी- सीसीएफ कार्य आयोजना सिवनी
प्रीतमपाल टिटारे- सीएफ दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल- सीसीएफ छतरपुर वृत्त
अतुल कुमार मिश्रा- अपर सचिव वन- सीसीएफ कार्य आयोजना भोपाल एवं ओएसडी
राखी नंदा- वनमंडल अधिकारी नौरादेही- सीएफ कार्य आयोजना छतरपुर
राजेश कुमार खरे- वनमंडल अधिकारी रायसेन- सीएफ कार्य आयोजना छिंदवाड़ा
संजीव झा- वनमंडल अधिकारी छतरपुर- सीएफ कार्य आयोजना ग्वालियर
राजेश कुमार राय- वनमंडल अधिकारी सतना- सीएफ सतना
रमेश गनावा- वनमंडल अधिकारी सीहोर- सीएफ सीहोर
मस्तराम बघेल- वनमंडल अधिकारी खंडवा- सीएफ खंडवा
लालजी मिश्रा- वनमंडल अधिकारी होशंगाबाद- सीएफ होशंगाबाद

नौ अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान
भारतीय वन सेवा के 2008 बैच के एचएस मिश्रा, आरसी विश्वकर्मा, अजय कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, कमल अरोरा, पीएन मिश्रा, नरेश सिंह यादव, डॉ. शैलेंद्र कुमार गुप्ता को एक जनवरी 2021 से प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है।

कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान
राज्य शासन ने 2012 बैच के आइएफएस अधिकारियों संजय कुमार चौहान, बृजेंद्र श्रीवास्तव, प्रियांशी सिंह राठौर, झितिज कुमार, लवित भारती और महेंद्र प्रताप सिंह को जनवरी 2021 से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो