
भोपाल। सोनी टीवी के नए शो पुष्पा इम्पॉसिबल में लीड रोल निभाने वाली मां पुष्पा उर्फ करुणा पांडे का कहना है कि हमारे समाज में ऐसी कई कहानियां हैं, जहां एक औरत को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है। हमारे समाज में ऐसी कई जगह देखने को मिल जाता है। जहां महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता, सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होता है, क्योंकि पूरी दुनिया पुरुष सत्तात्मक है, जहां पुरुष हावी रहते हैं। ये नाटक इन सबके बीच डंटकर खड़ी एक महिला पुष्पा की कहानी है। जिसके लिए उसका परिवार की सब कुछ है। वे शो के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट के साथ भोपाल आई हुई थी। इस दौरान उन्होंने पत्रिका से अपने अनुभव साझा किए।
मां के चैंपियन बनने की है कहानी
करूणा ने कहा कि मुश्किलों में भी डटकर खड़े रहने और हर परेशानी का मुस्कुराहट के साथ सामना करने वाली, पुष्पा एक जिंदादिल, सरल और मेहनतकश, सिंगल मदर है। सिर्फ उसका परिवार ही नहीं, उसके पड़ोसी भी उसकी जान हैं। ये एक ऐसी कहानी है, जो प्रेरक और हौसला बढ़ाने वाली है। इस शो में किस्मत की मारी एक महिला के मंजिल तक पहुंचने वाली और चैम्पियन बनने की कहानी दिखाई गई है।
ये किरदार मेरे लिए चुनौतियां लाया
करुणा ने कहा कि पुष्पा का किरदार किसी तूफानी टास्क से कम नहीं है और हर कदम पर उसने ना केवल दोहरी मेहनत की। इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा है, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि महिलाएं, जिन चुनौतियों का सामना करती हैं, वह पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा कठिन होता है। मुझे ऐसा लगता है कि इस शो और किरदारों की सच्चाई और वास्तविकता ने हर जगह से दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा प्यार पाने में मदद की है।
मां ने सपना देखा था, मैंने पूरा कियाः गरिमा परिहार
वहीं, दीप्ति की भूमिका निभा रहीं गरिमा परिहार ने कहा कि जब तक मैं इस शो से जुड़ी नहीं थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक शो वास्तविक जीवन में इतना बदलाव ला सकता है। इतना ही नहीं, हम कुछ ऐसी महिलाओं से मिले हैं जोकि पुष्पा का जीता-जागता उदाहरण हैं। गरिमा ने कहा कि मेरी मां एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनके समय में परिवार इससे सहमत नहीं था, तो उन्होंने मेरे लिए सपना देखा और 6 वीं क्लास से मेरे पोर्टफोलियो बनवाने लगीं और धीरे-धीरे कुछ रोल मुझे मिलने लगे।
Published on:
05 Aug 2022 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
