
15 हजार प्लॉट भी निकालेगा बीडीए
भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में दो नए नगर विकसित होंगे। इसके साथ ही शहरवासियों के लिए दो नई लिंक रोड भी बनेंगी। भोपाल विकास प्राधिकरण बीडीए के बजट में इन दो नई नगर विकास योजनाओं और लिंक रोड को मंजूरी मिली है। मौजूदा वित्तवर्ष में बीडीए के लिए 506 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया।
प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत बजट को अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई। इसमें 235 हेक्टेयर क्षेत्रफल में दो नए नगर विकसित करने का प्रावधान भी किया गया है। बगली भैंरोपुर नगर विकास योजना 135 हेक्टेयर में विकसित होगी, जबकि 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में एयरोसिटी एक्सटेंशन नई नगर विकास योजना को मंजूरी दी गई है। इस साल यहां काम शुरू हो जाएंगे।
पुरानी स्कीमों में 15 हजार प्लॉट निकलेंगे
बीडीए अपनी पुरानी चार योजनाओं में 15 हजार प्लॉट भी निकालेगा। इसमें लक्ष्मी नारायण शर्मा एयरोसिटी, राजाभोज आवासीय योजना गोंदरमऊ, सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना मिसरोद फेज-2, विद्या नगर योजना फेज-2 में 500 हेक्टेयर भूमि पर अधोसंरचना विकसित करने के प्रावधान तय किए गए हैं।
इसके साथ ही आठ किमी लंबाई व 45 मीटर चौड़ाई की दो मास्टर प्लान रोड से नर्मदापुरम रोड को नोबल अस्पताल के पास से रायसेन रोड को जोड़ेंगे, जबकि बैरसिया रोड को नरसिंहगढ़ रोड तक जोड़ने मुबारकपुर से नबीबाग लिंक रोड बनाई जाएगी। इन पर करीब 150 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। इससे एक लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा।
बैंक से लोन लेकर करेंगे काम
बजट में निगम का टैक्स जमा करने उसे प्लॉट देने के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए। इसके साथ ही 200 करोड़ रुपए के बैंक लोन लेने पर भी मंजूरी मिली।
Published on:
18 Mar 2023 02:05 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
