6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडर-19 महिला विश्वकप क्रिकेट चैंपियन सौम्या तिवारी की टीम फाइनल में हारी

सीनियर प्रीति यादव ने नाबाद शतकीय पारी से मंयक अकादमी को बनाया विजेता

2 min read
Google source verification
bhopal news

bhopal news

भोपाल@पत्रिका. ओल्ड कैंपियन मैदान में सेंट्रल जोन क्रिकेटर प्रीति यादव और अंडर-19 महिला विश्वकप विजेता भारतीय टीम की सदस्य सौम्या तिवारी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। बीडीसीए गर्ल्स इंटर क्लब टूर्नामेंट का यह फाइनल मयंक चतुर्वेदी अकादमी और अरेरा अकादमी के बीच था। इसमें प्रीति यादव की अगुआई में मैदान में उतरी मयंक चतुर्वेदी अकादमी की टीम चैंपियन बनी। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेटर सौम्या तिवारी की अरेरा अकादमी को 61 रन से हार का सामना करना पड़ा। सौम्या ने मात्र 33 रन की पारी खेली। जबकि प्रीति ने नाबाद 111 रन की मैच विजेता पारी खेली। बतादें कि प्रीति यादव, सौम्या की सीनियर हैं।

वीडियो देखें- https://dai.ly/x8j3ljp

फाइनल में मयंक अकादमी ने 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। कप्तान प्रीति यादव के अलावा नयनी सिंह राजपूत ने 41 और दीपिका शाक्य ने 18 रन बनाए। अरेरा अकादमी की श्रेया दीक्षित, अंश यादव ने 2-2 विकेट लिए। सौम्या तिवारी, होमी सोलंकी एवं रूद्र को एक-एक विकेट मिला। जवाब में अरेरा अकादमी 40 ओवर में 160 रन ही बना सकी। श्रेया दीक्षित ने नाबाद 40, सौम्या तिवारी ने 33, रूद्र ने 27 और होमी ने 25 रन बनाए। तमन्ना निगम, सुदिति वशिष्ठ, नैतिक जैन ने एक-एक विकेट लिए। श्रेष्ट बैटर राहिला फिरदौस, श्रेष्ठ गेंदबाज पलक वशिष्ठ, प्लेयर ऑफ द मैच फाइनल प्रीति यादव, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रीति यादव बनीं। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ध्रुवनारायण सिंह ने किया।

रोमांचक मैच में भोपाल टाईगर ने अस्तित्व एनर्जी को 2 विकेट से हराया
ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित दूसरी अखिल भारतीय हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल टाईगर ने अस्तित्व एनर्जी को रोमांचक मैच में दो रन से हराया। भोपाल टाईगर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाए। शिवम ने 43, अमन ने 24 और सौरभ ने 15 रन बनाए। राज सोनकर ने 4, अंकित और शिवम ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में भोपाल टाईगर ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल की। अभिषेक ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। अंकित ने 28, अर्पित और सत्यम ने 12 -12 रन बनाए। शशांक गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। आलोक ने 2 और सौरभ ने 1 विकेट लिया। अभिषेक सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सैयद साजिद अली चेयरमैन भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने दिया।