scriptनियमों में बदलाव : पुलिसकर्मी की असमय मौत पर फैमिली को मिलेगी रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी पेंशन | untimely death of policeman family get half pension on retirement | Patrika News
भोपाल

नियमों में बदलाव : पुलिसकर्मी की असमय मौत पर फैमिली को मिलेगी रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी पेंशन

पुलिस नियमों में बड़ा बदलाव।

भोपालDec 28, 2020 / 04:51 pm

Faiz

police_new.png

भोपाल/ मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों की सेवा के दौरान असमय मौत होने पर उनके परिजन को दिवंगत कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय देय अंतिम वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन दी जाएगी।

 

पढ़े ये खास खबर- MP के युवाओं को सौगात, नए साल में पुलिस विभाग में निकलने जा रही हैं हजारों पदों पर नौकरी

 

देकें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ycn0k

वेतन नियम 1965 में संशोधन

वित्त विभाग ने इसके लिये मध्य प्रदेश पुलिसकर्मचारी वर्ग आसाधारण परिवार निवृत्ति वेतन नियम 1965 में संशोधन कर दिया है। ये प्रावधान किया गया है कि, मृत पुलिस कर्मचारी द्वारा उसकी मृत्यु के समय प्राप्त की जा रही उपलब्धियां रिटायरमेंट आयु प्राप्त करने और उसके बाद उसे प्राप्त वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर परिवार पेंशन मिलती, वहीं पेंशन कर्मचारी के दिवंगत होने पर उसके परिजन को मिलती रहेगी।

 

पढ़े ये खास खबर- कृषि बिल के विरोध में किसानों ने बजाई थाली, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का किया विरोध

 

 

वित्त विभाग के उपसचिव ने जारी किये आदेश


वित्त विभाग के उपसचिव अखिल कुमार वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस आदेश के जारी होने के बाद मृत पुलिस कर्मी के परिजन को अब पहले से ज्यादा पेंशन प्राप्त होगी।

 

रीवा की सौर ऊर्जा से धड़कता है दिल्ली मेट्रो का दिल, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yc7if

Home / Bhopal / नियमों में बदलाव : पुलिसकर्मी की असमय मौत पर फैमिली को मिलेगी रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी पेंशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो