
अद्भुत, बेमिसाल, अतुल्य हैं संगमरमरी वादियां
तस्वीरों में स्वर्गद्वारी, रानी महल का ध्वस्त हुआ ढांचा, पुराने शिला लेख और दत्तात्रेय की गुफा को नर्मदा के किनारे देखा तो हूबहू सिन्धू घाटी नजर आई। साढ़े 4 हजार साल पुरानी मोहनजोदड़ो की सबसे प्राचीन सभ्यता यहीं साकार होती दिखी। कुछ महीने पहले भेड़ाघाट भ्रमण के दौरान त्रिमूर्ति प्वाइंट में सैकड़ों फीट ऊं ची चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा को देखकर लगा यही वो स्थान है जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पहले सभ्यताओं का विकास नदी किनारे ही होता था और धुंआधार से लेकर लम्हेटाघाट, पंचवटी सभी उस सभ्यता की परिकल्पना में फिट बैठते हैं। यही वजह रही मोहनजोदड़ो की शूटिंग के लिए भेड़ाघाट को चुना। गोवरीकर ने कहा जो कुछ यहां है वो कहीं नहीं, अद्भुत, बेमिसाल, अतुल्य हैं संगमरमरी वादियां।
प्र. स्पॉट चयन में आपने और क्या देखा?
उ-सबसे पुरानी सभ्यता के लिए मौजूद अनुकूल परिस्थितियां, लम्हेटाघाट के पुराने खंडहर हो चुके मंदिर, जमीन की खुदाई से निकलती हैं प्रतिमाएं।
प्र. मोहनजोदड़ो की सभ्यता का विकास सिंधु घाटी में हुआ था, फिर भेड़ाघाट क्यों पसंद आया?
उ.स्पॉट चयन में मुख्य रूप से ये कारण जिम्मेदार, हजारों साल पुराने बादल महल के अवशेष, रानी महल का ढांचा, पुराने शिला लेखों की मौजूदगी, दत्तात्रेय की गुफा, हजारों साल पुरानी, चट्टानों से होकर गुजरती नर्मदा।
साकार हो गया आदिम युगसुरम्यवादियों और खुशनुमा मौसम के बीच कल-कल बहती नर्मदा में मगरमच्छों की पोजीशन तय कर ली, फिर उन पर फिल्माए जाने वाले सीन शूट किए गए। फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवरीकर की फिल्म मोहनजोदड़ोÓ में मगरमच्छों की पोजीशन बदली फिल्म की शूटिंग में अब तक तीन मगरमच्छों का उपयोग किया गया है। तीनों मगरमच्छों की पोजीशन शूटिंग के दौरान कई बार बदली गई। स्वर्गद्वारी से लेकर बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट, दत्ता गुफा होते हुए द ग्रेट अशोका प्वाइंट तक ले जाया गया।

शूटिंग देखने उमड़े पर्यटकशूटिंग देखने भेड़ाघाट में पर्यटकों की जमकर भीड़ उमड़ी। हर कोई फिल्म के शूटिंग स्थल पर पहुंचना चाहता था। पंचवटी में एक सीन के लिए सेट तैयार किया जा रहा था। कई पर्यटक यहां से नौकाओं में सवार होकर शिवपिंडी प्वाइंट तक पहुंचे। शिवपिंडी पर मौजूद पुलिस के जवान और फिल्म यूनिट के सुरक्षाकर्मियों ने नौकाओं को आगे नहीं जाने दिया। मोटर बोट पर सवार फिल्म यूनिट दिनभर अलग-अलग प्वाइंट्स पर फिल्म के सीन सूट करती रही।

पूरी यूनिट भेड़ाघाट में
फिल्म की पूरी यूनिट भेड़ाघाट के होटलों में ठहरी हुई है। भेड़ाघाट नगर परिषद के प्रतिनिधि, नगर पंचायत के अधिकारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। नगर पंचायत के कर्मचारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। जबकि पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था और शूटिंग के दौरान निजता मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है।
-प्रभाकर मिश्रा/दीपक पटेल