23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC 2020 का रिजल्ट घोषित, बिहार के शुभम पहले और भोपाल में पढ़ीं जागृति दूसरे स्थान पर

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है...परीक्षा में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं....

2 min read
Google source verification
upsc.jpg

भोपाल. यूपीएससी (UPSC) 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। इस साल 761 लोगों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है जिनमें बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। भोपाल में पढ़ीं जागृति अवस्थी व अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप 10 में पांच पुरुष व पांच महिलाएं हैं जबकि टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। 2015 की IAS टॉपर रहीं टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने भी इस बार 15वीं रैंक हासिल की है।

बिहार के शुभम ने किया टॉप
यूपीएससी 2020 का जो रिजल्ट जारी हुआ है उसमें बिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग में बीटेक किया है जबकि दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति अवस्थी ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। तीसरा स्थान हासिल करने वाली अंकिता जैन ने भी भोपाल से पढ़ाई की है।

ये भी पढ़े- 110 की रफ्तार से दौड़ती बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में विजलेंस की रेड

टॉप 25 कैंडिडेट की लिस्ट

रैंक नाम
1. शुभम कुमार
2. जागृति अवस्थी
3. अंकिता जैन
4. यश जालुका
5. ममता यादव
6. मीरा के.
7. प्रवीण कुमार
8. जीवनी कार्तिक नागजीभाई
9. अपाला मिश्रा
10. सत्यम गांधी
11. देवयानी
12. मिथुन प्रेमराज
13. गौरव बुदानिया
14. करिश्मा नायर
15. रिया डाबी
16. अर्थ जैन
17. सार्थक अग्रवाल
18. राधिका गुप्ता
19. शाश्वत त्रिपुरारी
20. पी श्रीजा
21. वैशाली जैन
22. नितेश कुमार जैन
23. सदफ चौधरी
24. कृष्ण कुमार सिंह
25. वैभव रावत

ये भी पढ़ें- CEO ने वॉशरूम का दरवाजा खोला तो सामने फन फैलाए बैठा था सांप, देखें वीडियो

150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया
इस साल कुल 836 पद पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 180 IAS, 36 IFS, 200 IPS के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप A के 302 और ग्रुप B के 118 पद हैं। सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े 86, पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 कैंडिडेट ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 कैंडिडेट परीक्षा पास कर चुके है। इसके अलावा 150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया है।

ये भी पढ़ें- नया सिस्टम एक्टिव, 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
UPSC 2020 का रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगिन करें। होमपेज पर आने वाले What's New सेक्शन में जाएं और रिटेन रिजल्ट सिविल सर्विसेज (मेन) एग्जामिनेशन, 2020 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची देखी जा सकती है।

देखें वीडियो- जिला पंचायत में सीईओ के वॉशरूम में सांप