24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से उज्जैन होकर इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक और जबलपुर जाने वाली रीवा तक जाएगी

रेलवे बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, बुधवार से हो जाएगा प्रभावी, यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधा, कम समय में पहुंचेंगे नागपुर और रीवा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Oct 08, 2023

Jaipur-Udaipur Vande Bharat Train

Vande Bharat

भोपाल. भोपाल से इंदौर होकर उज्जैन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब भोपाल आकर इटारसी होते हुए नागपुर तक जाएगी। इसी प्रकार जबलपुर- भोपाल रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन अब जबलपुर से आगे रीवा तक जाएगी। यात्रियों की लंबित मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में रविवार को आदेश जारी किए। रेलवे बोर्ड की ओर से रविवार रात में ही ट्रेन का नया टाइम टेबल जारी किया गया। भोपाल में रेलवे यूनियन एवं पैसेंजर एसोसिएशन ने मिलकर रेल मंत्री से चर्चा की थी जिस पर उन्होंने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था। भोपाल इंदौर, उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को हुई थी।
यात्रियों की कम संख्या पर उठे थे सवाल

भोपाल, इंदौर, उज्जैन के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जब एक महीना पूरा हो गया था तब जो रिपोर्ट सामने आई थी। उसमें ये साफ हो गया था कि एक महीने में ट्रेन में हर दिन औसतन 75 फीसदी सीटें खाली रही। 25 फीसदी यात्रियों के साथ ट्रेन का संचालन हुआ। इसके बाद यात्रियों की कम संख्या को लेकर रेलवे के आला अफसरों ने भी इसका रिव्यू किया।

ट्रेन में औसत हर दिन 135 यात्रियों (कुल 530 सीटों में) ने सफर किया। लिहाजा वंदे भारत के अब नागपुर तक चलने की वजह से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा, रेलवे को फायदा होगा और सीटें भी खाली नहीं रहेगी। नागपुर से साउथ का सबसे ज्यादा कनेक्शन है। इंदौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक है। भोपाल से नागपुर के बीच भी ट्रैफिक है। वंदे भारत ट्रेन के नागपुर तक चलने से लोगों को काफी फायदा होगा।

गाड़ी संख्या 20911/20912 का टाइम टेबल

- गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर, 07.00 बजे उज्जैन पहुंचकर, 07.05 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे भोपाल आएगी।

- सुबह 9.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।

- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान कर, शाम 7.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 7.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 8.40 बजे भोपाल पहुंचकर, 8.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, रात 10.50 बजे उज्जैन पहुंचकर, 10.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 11.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन अब रीवा तक

जबलपुर- भोपाल रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन अब जबलपुर से आगे रीवा तक जाएगी। 10 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा। सुबह साढ़े पांच बजे रीवा से भोपाल वाया जबलपुर रवाना होगी।