
भोपाल. राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के लिए चलने वाली हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है, इस ट्रेन में आप रानी कमलापति से नई दिल्ली का सफर महज 1735 रुपए में कर सकते हैं, अच्छी बात यह है कि इस किराये में आपको खाना पीना भी फ्री मिलेगा, यानी आपको एक समय का भोजन और पानी की बॉटल भी मिलेगी। ये ट्रेन अन्य ट्रेनों की अपेक्षा सबसे कम समय यानी महज 7 घंटे 45 मिनट में नई दिल्ली पहुंचा देगी।
आपको बतादें कि इंडियन रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश में 11 वीं वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत कर दी है, ये ट्रेन मध्यप्रदेश को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन है, इसके बाद अन्य ट्रेनें भी जल्द ही आएंगी, ये ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर महज 7.45 घंटे में पूरा करेगी, बताया जा रहा है कि ये ट्रेन हर केवल शनिवार को नहीं चलेगी, बाकी सप्ताह के सभी 6 दिन चलेगी।
1735 रुपए में रानी कमलापति से नई दिल्ली
राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन का चेयर कार में किराया महज 1735 रुपए हैं, जिसमें करीब 379 रुपए कैटरिंग चार्ज भी जुड़ा है, वहीं इसी ट्रेन में एक्जीक्यूटिव क्लास में एक सीट का किराया 3185 रुपए है, जिसमें 434 रुपए कैटरिंग चार्ज शामिल है, अगर आप कैटरिंग की सुविधा नहीं चाहते हैं, तो आप को इसका चार्ज नहीं देना पड़ेगा, यानी आपको चेयर कार श्रेणी में 379 रुपए कम देने होंगे, यानी सिर्फ 1356 रुपए किराया रह जाएगा, इसी प्रकार एक्जीक्यूटिव क्लास में किराया 434 रुपए कम होकर सिर्फ 2751 रुपए रह जाएगा। लेकिन फिर आपको अपने भोजन का प्रबंध खुद करना होगा।
ये रहेगा ट्रेन नंबर
वंदे भारत ट्रेन का नंबर 20171 है, आप इसी नंबर से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं, ये ट्रेन रोज सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 05.30 बजे चलेगी, जो दोपहर करीब 1.10 बजे नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद इस बीच यह सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 2 मिनट, 9.48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर 2 मिनट और आगरा कैंट स्टेशन पर 11.23 बजे 2 मिनट का स्टाप लेगी। राजधानी दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 20172 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे पर रवाना होगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इस बीच यह आगरा कैंट स्टेशन पर 4.20 बजे 2 मिनट, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5.45 बजे 2 मिनट, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 7.03 बजे 2 मिनट का स्टाप लेगी।
देखें वीडियो:-सियासत गर्म है : एक तरफ मोदी, एक तरफ भागवत बीच में भाजपा
Published on:
02 Apr 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
